में एलर्जी से बचने के लिए करें इन चीजों का सेवन
आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में
वीना मल्लिक और अश्मित पटेल: पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक हमेशा अपने बयान और कारनामों से लोगों को हैरान करती रहती हैं. वर्ष 2010 में वीना मलिक इंडिया के सबसे चर्चित रियालिटी शो BiggBoss4 में नजर आयी थीं. Biggboss के ही प्रतियोगी रहे अश्मित पटेल के साथ वीना मलिक की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. दोनों कई बार एक दूसरे के करीब आते नजर आये, लेकिन उन्होंने कभी अपने प्यार का इजहार नहीं किया. वीना ने साल 2013 में असद बशीर खान खटक से शादी करके सबको चौंका दिया था. [caption id="attachment_14770" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक हमेशा अपने बयान और कारनामों से लोगों को हैरान कर देती हैं[/caption] कुशाल टंडन और गौहर खान: एक्ट्रेस-मॉडल गौहर खान हाल ही में जैद दरबार के साथ शादी करके सुर्खियों में आयी. इससे पहले गौहर का अफेयर टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ था. दोनों ही BiggBoss के 7वें सीजन में नजर आये थे. BiggBoss के घर से इनकी नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि, कुछ समय साथ रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. [caption id="attachment_14771" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> हाल ही में गौहर खान ने जैद दरबार के साथ शादी की[/caption] अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी: एक्टर अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी भी बिग बॉस के सातवें सीजन में ही मिले थे. दोनों की केमिस्ट्री शो में गजब की थी. अरमान और तनिषा शो में एक-दूसरे का बहुत सपोर्ट करते दिखे थे. दोनों शादी भी करना चाहते थे. लेकिन पारिवारिक दबाव के चलते इनके रास्ते शो से बाहर आने के बाद अलग हो गये. इसे भी पढ़ें:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-encroachers-occupy-the-pond-pil-filed/14750/">बोकारो
: तालाब पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, PIL दाखिल [caption id="attachment_14772" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> पारिवारिक दबाव के चलते अरमान और तनिषा अलग हो गये[/caption] प्रिंस नरूला और युविका चौधरी: बिग बॉस के 9वें सीजन में नजर आये प्रिंस नरूला और युविका की लव स्टोरी पूरी फिल्मी है. शो के दौरान प्रिंस ने युविका को बड़े ही क्रिएटिव तरीके से हार्ट शेप की रोटी बनाकर प्रपोज किया था. शो खत्म होने के बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं. [caption id="attachment_14773" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> वर्ष 2018 में युविका और प्रिंस ने शादी की[/caption] अली गोनी और जैसमिन भसीन: बिग बॉस के 14वें सीजन में अली गोनी और जैसिम्न भसीन की जोड़ी अच्छी खासी सुर्खियां बटोर रही है. दोनों में गजब की बॉन्डिंग है. यह साफ देखा जा सकता है कि दोनों के दिलों में एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर है. अब आने वाला समय ही बतायेगा कि यह जोड़ी साथ रहेगी या नहीं. [caption id="attachment_14774" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> अली और जैसमीन पहले से बहुत अच्छे दोस्त हैं[/caption] करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल: एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल बिग बॉस के 8वें सीजन में नजर आये थे. दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार भी किया था. बात सगाई तक पहुंच गयी थी, लेकिन दोनों ने शादी से पहले ही अलग गये. इसे भी पढ़ें:झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-is-active-on-twitter-29-problems-being-dealt-with-every-day/14751/">झारखंड
पुलिस ट्विटर पर है एक्टिव, हर दिन निपटा रही 29 समस्यायें [caption id="attachment_14775" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> दोनों ने शादी से पहले ही अलग होने का फैसला ले लिया[/caption] गौतम गुलाटी और डाएंड्रा सोरेस: गौतम गुलाटी BiggBoss के 8वें सीजन के विनर बने थे. इस शो में करिश्मा और उपेन के अलावा गौतम गुलाटी और डाएंड्रा सोरेस के बीच भी काफी नजदीकियां देखने को मिली थी. बाद में गौतम ने शो में यह खुलासा किया कि उन्होंने सुर्खियों में आने के लिए ये सब किया था. डाएंड्रा सोरेस इंडियन मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. [caption id="attachment_14776" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> गौतम गुलाटी और डाएंड्रा सोरेस के बीच भी काफी नजदीकियां देखने को मिली थी[/caption]

Leave a Comment