Search

Bigg Boss OTT :  राकेश की जेब से मिली दिव्या की लिपस्टिक, सभी कनेक्शन के बीच हुई तू-तू मैं-मैं

LagatarDesk :   बिग बॉस पर हर दिन कुछ ना कुछ ट्विस्ट देखने को मिलता रहता है. जहां शो में कंटेस्टेंट ने खूब मस्ती की. वहीं घरवालों के बीच झगड़ा भी देखने को मिला. बिग बॉस ने घरवालों को च्वाइस दी कि घर के कंटेस्टेंट अपने करेंट पार्टनर को छोड़कर दिव्या का पार्टनर बन सकता है. इसी बीच नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल आपस में लड़ पड़े.

प्रतीक-नेहा ने शमिता को एलिमिनेशन से बचाया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/240326378_172987184891925_2356700226585250242_n.bmp">

class="aligncenter wp-image-146779 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/240326378_172987184891925_2356700226585250242_n.bmp"

alt="" width="960" height="540" />दरअसल प्रतीक-नेहा को पावर मिला कि वे किसी एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचा सकते हैं. प्रतीक निशांत को बचाना चाहते थे. लेकिन नेहा शमिता को बचाना चाहती थी. आखिर में प्रतीक और नेहा ने शमिता शेट्टी को बचाया.

दिव्या के कारण शमिता राकेश से हुई नाराज 

राकेश बापत और शमिता के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े का कारण दिव्या बनी. राकेश और शमिता का झगड़ा हुआ. शमिता और राकेश लिविंग रूम में बैठकर बात कर रहे थे तो राकेश के पॉकेट से दिव्या की लिपस्टिक मिली.  इस पर शमिता बुरी तरह नाराज हो गयी. दोनों के बीच काफी बहस हुई.

https://www.instagram.com/p/CTPclq6r6gw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CTPclq6r6gw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Voot (@voot)

मुस्कान और निशांत के बीच हुआ झग़ड़ा

बिग बॉस के घर के सबसे स्ट्रॉन्ग कनेक्शन मुस्कान और निशांत भट्ट के बीच भी देखने को मिला. नॉमिनेशन टास्क में निशांत ने खुद को नॉमिनेट किया. उन्होंने मूस को बचा लिया और उसे चिट्ठी पढ़ने के लिए दे दी. निशांत चिट्ठी नहीं पढ़ पाये, इसलिए वे दुखी हो गये. मूस ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन निशांत नहीं समझे. मूस नाराज हो गयी और प्रतीक के पास चली गयी. ऐसे में दोनों के बीच झगड़ा हो गया.
https://www.instagram.com/p/CTRDjnMlr3N/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CTRDjnMlr3N/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Voot (@voot)

  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp