प्रतीक-नेहा ने शमिता को एलिमिनेशन से बचाया
class="aligncenter wp-image-146779 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/240326378_172987184891925_2356700226585250242_n.bmp"
alt="" width="960" height="540" />दरअसल प्रतीक-नेहा को पावर मिला कि वे किसी एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचा सकते हैं. प्रतीक निशांत को बचाना चाहते थे. लेकिन नेहा शमिता को बचाना चाहती थी. आखिर में प्रतीक और नेहा ने शमिता शेट्टी को बचाया.
दिव्या के कारण शमिता राकेश से हुई नाराज
राकेश बापत और शमिता के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े का कारण दिव्या बनी. राकेश और शमिता का झगड़ा हुआ. शमिता और राकेश लिविंग रूम में बैठकर बात कर रहे थे तो राकेश के पॉकेट से दिव्या की लिपस्टिक मिली. इस पर शमिता बुरी तरह नाराज हो गयी. दोनों के बीच काफी बहस हुई.
https://www.instagram.com/p/CTPclq6r6gw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
मुस्कान और निशांत के बीच हुआ झग़ड़ा
बिग बॉस के घर के सबसे स्ट्रॉन्ग कनेक्शन मुस्कान और निशांत भट्ट के बीच भी देखने को मिला. नॉमिनेशन टास्क में निशांत ने खुद को नॉमिनेट किया. उन्होंने मूस को बचा लिया और उसे चिट्ठी पढ़ने के लिए दे दी. निशांत चिट्ठी नहीं पढ़ पाये, इसलिए वे दुखी हो गये. मूस ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन निशांत नहीं समझे. मूस नाराज हो गयी और प्रतीक के पास चली गयी. ऐसे में दोनों के बीच झगड़ा हो गया.https://www.instagram.com/p/CTRDjnMlr3N/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"[wpse_comments_template]
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
Leave a Comment