Search

Bigg Boss OTT  हुआ कैंसिल, अब नहीं आएगा इसका चौथा सीजन

Lagatar desk : रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT' को अब मेकर्स प्रसारित नहीं करेंगे. हिंदी में अब सिर्फ एक ही 'बिग बॉस' होगा, जिसे दर्शक टीवी और OTT दोनों प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे.

 

 

OTT वर्जन पर अपडेट


'बिग बॉस' पिछले 19 सालों से टीवी पर राज कर रहा है. इसके OTT वर्जन के तीन सीजन भी लाए गए थे, जो 1.5 से 2 महीने लंबे थे. दर्शक यदि 'बिग बॉस OTT 3' के बाद चौथे सीजन का इंतजार कर रहे थे, तो उन्हें निराश होना पड़ेगा. मेकर्स ने इसे अनिश्चित काल के लिए कैंसिल कर दिया है. अब हिंदी में केवल एक शो प्रसारित होगा, जो टीवी और डिजिटल दोनों जगह उपलब्ध होगा.

 

OTT के पिछले सीजन और होस्ट


सीजन 1: होस्ट – करण जौहर, विनर – दिव्या अग्रवाल
सीजन 2: होस्ट – सलमान खान, विनर – एल्विश यादव
सीजन 3: होस्ट – अनिल कपूर, विनर – सना मकबूल
सीजन 4 अब नहीं आएगा.

 

दर्शकों की प्रतिक्रिया


दर्शक भी इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अलग से OTT वर्जन की जरूरत ही नहीं है, जब टीवी वर्जन को OTT पर देख सकते हैं.एक अन्य ने कहा -बीबी OTT का कोई औचित्य ही नहीं है, जब रेगुलर बिग बॉस OTT पर स्ट्रीम होता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp