Lagatar desk : रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हर नए एपिसोड के साथ शो में ड्रामा, इमोशन और कंट्रोवर्सी का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. वहीं, जब बात आती है 'वीकेंड का वार' की, तो इसका डोज़ और भी बढ़ जाती है.
हाल ही में टेलीकास्ट हुए 'वीकेंड का वार' एपिसोड में जहां सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट्स को उनकी हरकतों पर आईना दिखाया, वहीं दूसरी ओर शो में एक इमोशनल मोमेंट भी देखने को मिला, जब एक खास गेस्ट की एंट्री ने सबका दिल छू लिया.
कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल की एंट्री, सलमान खान हुए भावुक
एपिसोड की सबसे बड़ी हाइलाइट रही एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल की एंट्री. अयान स्टेज पर सलमान खान के साथ नजर आए और उन्होंने अपनी मां के संघर्षों की कहानी सभी के सामने रखी. अयान की बातें सुनकर न केवल घरवाले भावुक हो गए, बल्कि सलमान खान की आंखों में भी आंसू आ गए. वहीं कुनिका सदानंद अपने बेटे को देखकर फूट-फूटकर रो पड़ीं.
फरहाना भट्ट का अयान पर आया दिल, कुनिका ने किया मजेदार कमेंट
अयान लाल की एंट्री से जहां माहौल भावुक था, वहीं फरहाना भट्ट ने सबको चौंका दिया. उन्होंने माइक पर कहा, आपका बेटा हैंडसम है. इस पर तुरंत कुनिका ने हंसते हुए जवाब दिया, ये मेरे बेटे अयान की पत्नी और मेरे घर की बहू बनना चाहती है. मैं ऐसी कलेशी बहू घर लेकर जाऊंगीइस मजेदार बातचीत पर सभी घरवाले जोर-जोर से हंस पड़े. यह पूरा सीन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'बिग बॉस 19' बना दर्शकों की पहली पसंद
इस बार 'बिग बॉस 19' को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर इसकी व्यूअरशिप लगातार बढ़ रही है. फैंस का कहना है कि यह सीजन उन्हें 'बिग बॉस 13' की याद दिला रहा है.कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, गौरव खन्ना और तान्या मित्तल जैसे कंटेस्टेंट्स अपनी हरकतों, बयानों और रिलेशनशिप्स को लेकर लगातार चर्चा में हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment