आइये बात करते हैं ऐसे ही BiggBoss के कई कंटेस्टेंट्स के बारे में
आसिम रियाज आसिम रियाज बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट थे और शो के पहले रनर-अप भी थे. वह एक मॉडल हैं. इन्होंने कई विज्ञापनों जैसे ब्लैकबेरी, न्यूमेरो यून आदि में काम किया था. बिग बॉस के घर में, उन्होंने एक चैंपियन की तरह खेला. अन्य प्रतियोगियों ने अक्सर उन्हें तंग किया. वाइल्ड कार्ड एंट्री में हिमांशी खुराना के आने से उनके जीवन ने एक खूबसूरत मोड़ लिया था. शो खत्म होने के बाद इस खूबसूरत जोड़ी ने कई रोमांटिक गाने रिलीज किये हैं. [caption id="attachment_16914" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> हिमांशी के आने से आसिम के जीवन ने एक खूबसूरत मोड़ लिया था[/caption] हिना खान हिना खान बिग बॉस सीजन 11 की काबिल प्रतियोगी थीं. हिना भी शो की पहली रनर-अप बनी थी. उन्होंने टीवी का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम किया था. बिग बॉस के सफर के बाद उनकी जिंदगी बदल गयी. वह अपनी बहू की भूमिका के लिए टेलीविजन पर लोकप्रिय थी. लेकिन बिग बॉस के घर में, उन्होंने अपने व्यवहार के कारण ‘शेरनी’ का खिताब जीता. इस शो में हिना का प्रदर्शन बहुत अच्छा था. दर्शक हिना से काफी इंप्रेस हुए थे. शो के बाद उन्हें विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित ‘हैकर’ नाम की एक फिल्म में देखा गया था. [caption id="attachment_16915" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो `ये रिश्ता क्या कहलाता है` से फेमस हुई थी हिना [/caption] मोनालिसा भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिग बॉस के घर में अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रम सिंह राजपूत से शादी की थी. इसके बाद वह काफी फेमस हो गयी थी. बिग बॉस से निकलने के तुरंत बाद मोनालिसा को कई शो मिले. हाल ही में उन्होंने अपना 7 किलो वजन घटाकर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया. [caption id="attachment_16916" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> स्टार प्लस पर आने वाले शो नजर में डायन के किरदार में दिखी थी मोनालिसा[/caption] नोरा फतेही नोरा ने बिग बॉस 9 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रुप में एंट्री की थी. शो के बाद उन्होंने बॉलीवुड गीतों में और फिर कुछ अन्य फिल्मों में भी अभिनय किया है. नोरा आज बॉलीवुड के जाने-माने नामों में से एक हैं. [caption id="attachment_16917" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> हाल ही में नोरा के इंस्टाग्राम पर 20M से अधिक फॉलोअर्स हो गये हैं[/caption] सपना चौधरी सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट रही हैं. ये एक हरियाणवी सिंगर और डांसर हैं. उनका प्रसिद्ध गीत, ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ बहुत मशहूर हुआ था. उन्होंने कई आइटम सॉन्ग किये हैं. बिग बॉस के बाद उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला, और लोग उनके चुलबुले स्वभाव से प्यार करते हैं. [caption id="attachment_16918" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> बिग बॉस में आने से पहले सपना चौधरी अपने डांस के लिए बहुत फेमस थी[/caption]
शहनाज गिल को मिला दर्शकों का प्यार
शहनाज गिल पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज गिल ने भी बिग बॉस में अपने गेम से दर्शकों को दीवाना बनाया है. अपने क्यूट अदाओं और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी बॉन्डिंग से सभी का दिल जीता था. शो के बाद उन्हें कई म्यूजिक वीडियो में देखा गया. [caption id="attachment_16919" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> हाल ही में शहनाज ने अपने फोटोशूट से दर्शकों का दिल जीता है[/caption] प्रियांक शर्मा प्रियांक शर्मा बिग बॉस सीजन 11 के प्रतियोगी थे. उन्होंने कोरियोग्राफर के रूप में अपना करियर शुरू किया और बिग बॉस, स्प्लिट्सविला जैसे कई रियलिटी शो किये. बिग बॉस से सफल यात्रा के बाद उन्होंने अपने गीत ‘रांझणा’ में काम किया है. [caption id="attachment_16920" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> प्रियांक ने अपने करियर की शुरुआत एक कोरियोग्राफर के रूप में की थी[/caption]

Leave a Comment