को आउट करने के लिए खास स्ट्रैटेजी बनायेंगे: लैंगर राखी ने शो के जरिये अपने पति से कहा कि वे उनके शब्दों का वैल्यू और सम्मान रखें. लोगों को अभी भी लग रहा है कि उन्होंने पब्लिसिटी हासिल करने के लिए अपनी शादी के बारे में बात की है और यह सब फर्जी है. इसके बाद राखी ने अली गोनी और जैस्मीन भसीन की दोस्ती और रिलेशनशिप के बारे में भी बात की. [caption id="attachment_10106" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> क्या यह राखी का पब्लिसिटी स्टंट है[/caption]
जैस्मीन और अली की रिलेशनशिप पर कसा तंज
राखी ने इंडायरेक्टली अली और जैस्मीन का मजाक उड़ाया. जो केंटेस्टेंट उनके साथ कमरे में मौजूद थे, वे भी उनकी बातें सुन रहे थे. राखी ने कहा कि यहां लोग एक रिलेशनशिप में हैं, लेकिन कहते हैं कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. आगे उन्होंने कहा, मेरी शादी का विश्वास कोई नहीं करता. यह सुनकर अली गोनी हंसने लगते हैं.राखी ने कहा बच्चे होने के बाद सामने आयेंगे पति
राखी सावंत ने कहा, "मैं चीख-चीख के कह रही हूं मेरी शादी हो गयी है". राखी ने आगे कहा कि उनके पति कहते हैं कि शादी के बारे में कहना आसान नहीं है. जब बच्चे होंगे, तब वह खुद आगे आकर इसका खुलासा करेंगे. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/poster-in-the-name-of-tpc-organization-at-ratu-road-chowk-ranchi/10079/">रांचीके रातू रोड चौक पर टीपीसी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी [caption id="attachment_10107" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> राखी ने इंडायरेक्टली अली और जैस्मीन का उड़ाया मजाक [/caption]
Leave a Comment