Search

BiggBoss14 की विनर Rubina Dilaik नजर आ सकती हैं नये शो में

LagatarDesk: BiggBoss14 की विनर रहीं Rubina Dilaik शो खत्म होने के बाद पति Abhinav Shukla और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इस दौरान वह कई प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं. कुछ दिन पहले ही उनका म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम `मरजानिया` है. इसमें Rubina के साथ उनके पति Abhinav Shukla ने भी परफॉर्म किया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/rubina-abhi.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसके साथ ही Rubina `Biggboss13` के कंटेस्टेंट रहे Paras Chhabra के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो शूट कर चुकी हैं. कुछ दिनों बाद ही यह वीडियो भी रिलीज हो जायेगा. इस बीच खबर है कि Rubina Dilaik टीवी के पॉपुलर शो नागिन सीरीज के छठे सीजन में नजर आ सकती हैं. इसके लिए Ekta Kapoor की टीम ने Rubina Dilaik को अप्रोच किया है. Rubina इस सीजन में नागिन के किरदार में दिख सकती हैं. इसे भी पढ़ें: दमदार">https://lagatar.in/trailer-of-the-film-the-big-bull-came-with-powerful-dialogue-and-highvoltage-drama/39521/">दमदार

डायलॉग और हाईवोल्टेज ड्रामा के साथ आया फिल्म ‘द बिग बुल’ का ट्रेलर
https://www.instagram.com/p/CMgyEjxpGKU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CMgyEjxpGKU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

ये है `नागिन 6` में शामिल होने की वजह

`BiggBoss14` में Ekta Kapoor बतौर गेस्ट पहुंची थीं. इस दौरान Ekta Kapoor ने एक टास्क देने के बाद इच्छा जतायी थी कि वह Rubina के साथ काम करना चाहती हैं. इसलिए ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि Rubina Dilaik अब `नागिन 6` में नजर आ सकती हैं. Rubina के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी. इसे भी पढ़ें: गर्मियों">https://lagatar.in/summer-may-cause-many-diseases-due-to-strong-sunlight-drink-sufficient-amount-of-water/39501/">गर्मियों

में तेज धूप से होती हैं कई बीमारियां, पर्याप्त मात्रा में पीयें पानी  

सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये दिया हिंट

इसके अलावा ऐसी खबरें हैं कि Rubina Dilaik को `खतरों के खिलाड़ी 11` के लिए भी मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट से भी इशारा मिला है कि वह सुपरहिट शो `शक्तिः अस्तित्व के एहसास की` के दूसरे सीजन में भी एंट्री कर सकती हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में Rubina Dilaik ने दो फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में Rubina फुल मेकअप किये हुए दिख रही हैं.
https://www.instagram.com/p/CMeVNOup8J0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CMeVNOup8J0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp