alt="" width="600" height="400" /> इसके साथ ही Rubina `Biggboss13` के कंटेस्टेंट रहे Paras Chhabra के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो शूट कर चुकी हैं. कुछ दिनों बाद ही यह वीडियो भी रिलीज हो जायेगा. इस बीच खबर है कि Rubina Dilaik टीवी के पॉपुलर शो नागिन सीरीज के छठे सीजन में नजर आ सकती हैं. इसके लिए Ekta Kapoor की टीम ने Rubina Dilaik को अप्रोच किया है. Rubina इस सीजन में नागिन के किरदार में दिख सकती हैं. इसे भी पढ़ें: दमदार">https://lagatar.in/trailer-of-the-film-the-big-bull-came-with-powerful-dialogue-and-highvoltage-drama/39521/">दमदार
डायलॉग और हाईवोल्टेज ड्रामा के साथ आया फिल्म ‘द बिग बुल’ का ट्रेलर
https://www.instagram.com/p/CMgyEjxpGKU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
ये है `नागिन 6` में शामिल होने की वजह
`BiggBoss14` में Ekta Kapoor बतौर गेस्ट पहुंची थीं. इस दौरान Ekta Kapoor ने एक टास्क देने के बाद इच्छा जतायी थी कि वह Rubina के साथ काम करना चाहती हैं. इसलिए ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि Rubina Dilaik अब `नागिन 6` में नजर आ सकती हैं. Rubina के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी. इसे भी पढ़ें: गर्मियों">https://lagatar.in/summer-may-cause-many-diseases-due-to-strong-sunlight-drink-sufficient-amount-of-water/39501/">गर्मियोंमें तेज धूप से होती हैं कई बीमारियां, पर्याप्त मात्रा में पीयें पानी
सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये दिया हिंट
इसके अलावा ऐसी खबरें हैं कि Rubina Dilaik को `खतरों के खिलाड़ी 11` के लिए भी मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट से भी इशारा मिला है कि वह सुपरहिट शो `शक्तिः अस्तित्व के एहसास की` के दूसरे सीजन में भी एंट्री कर सकती हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में Rubina Dilaik ने दो फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में Rubina फुल मेकअप किये हुए दिख रही हैं.https://www.instagram.com/p/CMeVNOup8J0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
Leave a Comment