Search

बिहारः मुजफ्फरपुर के केनरा बैंक से 1.80 लाख की लूट

Mujaffarpur: समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे चौक पर केनरा बैंक में अपराधियों ने गुरुवार को लूटपाट की. बैंक के कैश काउंटर से अपराधियों ने हथियार के बल पर 1 लाख 80 हजार रुपये लूट लिये. घटना करीब सुबह 11:10 की बताई जा रही है. शाखा प्रबंधक रवीन्द्र कुमार एवं बैंक कर्मियों के अनुसार अपराधी तीन की संख्या में थे.

सभी अपराधियों ने मास्क लगा रखा था. ग्राहक बनकर बैंक के अंदर घुसे थे. एक अपराधी मेन गेट पर खड़ा था और दो अंदर आये. अंदर आते ही बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर्मियों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद वे कैश काउंटर पर पहुंचे. काउंटर से रुपये लेने के बाद सभी बाइक से समस्तीपुर की ओर भाग निकले.

पांच महीने में तीसरी लूट

पिछले पांच महीने में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीन बैंकों में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. कैनरा बैंक से पूर्व 3 मार्च को जितवारपुर चौक स्थित स्टेट बैंक की शाखा में अपराधियों ने कुछ इसी तरह दिनदहाड़े हथियार के बल पर बैंककर्मी एवं ग्राहकों को कब्जे में लेकर 5 लाख 29 हजार रुपये लूट लिया था.

पुलिस ने इस घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था. उससे पूर्व 17 नवंबर को इसी तरह विशनपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में भी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस बैंक से अपराधियों ने 1.92 लाख रुपए लूट लिया था. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर लिए जाने की दावा पुलिस कर रही है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp