Search

बिहार : 24 घंटे में मिले 10,920 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 1,02,099

Bihar :  राज्य में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

चार दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी कमी आयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10920 नये मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 1,02,099 हो गया है. बिहार में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. 24 घंटे में कुल 1,10,071 सैंपल की जांच की गयी. वहीं सोमवार को 1,00,112 रिपोर्ट की जांच की गयी थी. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिक सैंपल की जांच हुई है. वहीं सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के कम केस सामने आये हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को कोरोना से कुल 72 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,429 हो गया है.

पटना में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक

राजधानी पटना में संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है. सभी जिलों की तुलना में सबसे अधिक मरीज पटना में ही हैं. मंगलवार को पटना में 1,702 कोरोना संक्रमित पाये गये  हैं. राज्य के नौ जिले में कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आये हैं. इसमें समस्तीपुर में 782,पूर्णिया में 579, बेगूसराय में 511, वैशाली में 493, मुजफ्फरपुर में 452, मधुबनी में 435, पश्चिमी चंपारण में 442, औरंगाबाद में 430 और गया में 405  लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

24 घंटे में 13,852 मरीज हुए स्वस्थ

मंगलवार को बिहार में कुल 13,852 मरीज कोरोना से मुक्त हो गये हैं. बिहार में अबतक कुल 5,07,041 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट भी बढ़कर 82.77 फीसदी हो गया है.

IMA ने एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की

बिहार में नीतीश सरकार ने 5 से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है. इसका असर राज्य में देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए IMA ने एक बार फिर से बिहार सरकार से मांग की है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ा देना चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp