Patna : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (10वीं) का रिजल्ट जारी हो गया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट घोषित किया है. इस परीक्षा में कुल 15 लाख 58 हजार 77 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 12 लाख 79 हजार 294 यानी 82.5 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. समस्तीपुर की साक्षी, अंशु और रंजन ने इस परीक्षा में 489 अंक (98.80 प्रतिशत) लाकर संयुक्त रूप से टॉप किया है. इस बार टॉपर्स की टॉप-10 सूची में कुल 123 छात्र-छात्राएं हैं, जिनमें 63 छात्र और 60 छात्राएं शामिल हैं. वहीं पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम और प्रियांशु राज सेकेंड टॉपर हैं. तीनों ने 488 अंक (97.60 प्रतिशत) हासिल किये हैं. जबकि मोहन कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन और रोहित कुमार थर्ड टॉपर है. पांचों ने 487 अंक (97.40 प्रतिशत) प्राप्त किये हैं.
जानें पिछले 5 सालों में कैसा हुआ था मैट्रिक का रिजल्ट
2024 की तुलना में साल 2025 का रिजल्ट खराब हुआ है. 2024 में 82.91 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे. लेकिन इस बार 82.5 प्रतिशत ही परीक्षार्थी पास हुए हैं.
- 2020 : 80.59 प्रतिशत छात्र
- 2021 : 78.17 प्रतिशत छात्र
- 2022 : 79.88 प्रतिशत छात्र
- 2023 : 81.04 प्रतिशत छात्र
- 2024 : 82.91 प्रतिशत छात्र
ऐसे चेक करें मैट्रिक का रिजल्ट
- - 10वीं का रिजल्ट आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com">http://results.biharboardonline.com">results.biharboardonline.com
और bsebmatric.org">http://bsebmatric.org">bsebmatric.org
पर चेक कर सकते हैं. - - सबसे पहले आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
- - होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- - `BSEB Matric Result 2025 Link` पर क्लिक करें.
- - एक नयी लॉगिन विंडो खुलेगी.
- - इस पर अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
- - जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे, आपका रिजल्ट कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर खुल जायेगा.
- - अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
Leave a Comment