Bihar : बिहार से कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर हो रही है. मंगलवार को राज्य में कोरोना के 1174 नये मरीज पाये गये हैं. वहीं सोमवार को बिहार में 1113 कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके साथ ही राज्य में अब संक्रमण दर 1.10 से घटकर 1.08 फीसदी हो गया है. 24 घंटे में बिहार में 1,08,347 सैंपल की जांच की गयी.
रिकवरी रेट बढ़कर 97.25 फीसदी हुई
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 59 लोगों की मौत हो गयी. बिहार में अबतक कुल 5222 लोगों ने अपनी जान गंवायी है. बिहार में मंगलवार को 3100 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गये. राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 97.25 फीसदी हो गयी है. एक दिन पहले रिकवरी रेट 96.97 फीसदी थी.
पटना में मिले सबसे अधिक कोरोना संक्रमित
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के सबसे सर्वाधिक मामले सामने आये हैं. हालांकि पटना में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में पटना में कोरोना के 132 नये मरीज मिले है. जबकि एक दिन पहले राजधानी में 164 संक्रमित मिले थे.
इसे भी पढ़े : पटना : बिहार में वेब मीडिया नीति-2021 के गठन को मिली मंजूरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज
बिहार के पांच जिले में दस से भी कम कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. औरंगाबाद में 8, बांका में 5, जहानाबाद में 6, कैमूर में 1 और शेखपुरा में 5 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. वहीं 32 जिले में 100 से कम संक्रमितों की पहचान हुई है. अररिया में 23, अरवल में 11, भागलपुर में 25, भोजपुर में 10, बक्सर में 11 और दरभंगा में 33 नये मरीज मिले हैं.
इसके अलावा जमूई में 10, खगड़िया में 13, किशनगंज में 33, लखीसराय में 16, मधेपुरा में 24, मधुबनी में 26 और पूर्वी चंपारण में 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं गया में 20, गोपालगंज में 40, नालंदा में 44, नवादा में 15, रोहतास में 18, सहरसा में 39, समस्तीपुर में 35, सारण में 38 और शिवहर में 17 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सीतामढ़ी में 22, सीवान में 34, सुपौल में 44, वैशाली में 30, पश्चिमी चंपारण में 28, बेगूसराय में 64, कटिहार में 62, मुंगेर में 57, मुजफ्फरपुर में 56 और पूर्णिया में 72 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.