Gaya: शहर के कोरला हॉस्पिटल में 1180 बेडेड धर्मशाला बनेगा. इसे लेकर डीएम ने स्थल का निरीक्षण किया. ये धर्मशाला 4 मंजिला होगा. इसमें तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. निर्माण को लेकर जल्द आधारशिला रखी जाएगी. इसे लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 4.38 एकड़ में धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा. इसमें देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को आत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने नगर निगम को यहां की पानी निकासी को लेकर जरूरी निर्देश दिये. कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि अस्पताल आने वाले मरीजों को इस निर्माण कार्य की वजह से परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए.
इसे भी पढ़ें- चंद्रमा मिशन पर महुआ मोइत्रा का तंज, अडानी चांद पर फ्लैट्स बनायेंगे, मुसलमानों की नो एंट्री…