Search

बिहारः सुधा डेयरी के कंटेनर से 1182 लीटर शराब बरामद

Purnea: बिहार में शराब की तस्करी के लिए धंधेबाज कई तरह के तिकड़म लगाते रहते हैं. कभी ताबूत तो कभी एंबुलेंस में शराब पकड़ी जाती है. इसी बीच सुधा डेयरी के कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. वहीं इसका चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस की जांच अभियान में पुर्णिया शहर के लीची बगान और रिलायंस पेट्रोल पंप के बीच से टाटा सूमो कंटेनर संख्या बीआर 06 ए 7864 से भारी मात्रा में बीयर बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/3-news-including-girls-hoisted-the-flag-in-12th-arts-and-commerce-from-hazaribagh/">हजारीबाग

से 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कियों ने लहराया परचम समेत 3 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp