न्यायिक कार्य एक दिन फिजिकल और एक दिन वर्चुअल मोड में होगा

बिहार : मतदाता सूची में जोड़े गये 12.35 लाख नये नाम, मतदाताओं की संख्या सात करोड़ के पार

Patna : बिहार में मतदाता सूची में 12.35 लाख नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं. इस तरह मतदाताओं की संख्या सात करोड़ से पार हो गयी है. मालूम हो कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा राज्य की नयी मतदाता सूची का बुधवार को प्रकाशन कर दिया गया. पहली जनवरी 2022 की अर्हता के अनुसार राज्य भर में कुल 12 लाख 35 हजार 781 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में निबंधित किया गया है, जबकि दो लाख 48 हजार 819 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. इसे भी पढ़ें-पलामू:">https://lagatar.in/palamu-one-day-the-judicial-work-will-be-in-physical-mode-and-one-day-in-virtual-mode/">पलामू:
न्यायिक कार्य एक दिन फिजिकल और एक दिन वर्चुअल मोड में होगा
न्यायिक कार्य एक दिन फिजिकल और एक दिन वर्चुअल मोड में होगा