Search

बिहार : लोस चुनाव से पहले 167 DSP का तबादला, सत्यकाम बने पटना सदर के SDPO

Patna :   लोकसभा चुनाव से पहले सभी राज्यों की सरकार बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर रही है. बिहार में भी प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया जा रहा है. बिहार सरकार ने एक बार फिर 167 डीएसपी का तबादला किया है.  इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, पटना सीबीआई में डीएसपी के पद पर कार्यरत सत्यकाम को पटना सदर का एसडीपीओ बनाया गया है. वहीं विशेष कार्य बल में तैनात डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय को पटना विधि व्यवस्था का एसडीपीओ बनाया गया है.

साकेत कुमार को पटना सचिवालय का एसडीपीओ बनाया गया

डीएसपी प्रकाश को नगर पटना का एसडीपीओ बनाया गया है. विशेष कार्य बल में डीएसपी के पद कार्यरत गौरव कुमार को पटना सिटी का एसडीपीओ बनाया गया है. पटना पुलिस मुख्यालय में तैनात पंकज कुमार मिश्रा को दानापुर का एसडीपीओ बनाया गया है. वहीं जमुई मुख्यालय में कार्यरत अभिषेक सिंह को बाढ़ का एसडीपीओ बनाया गया है. कैमूर मुख्यालय में कार्यरक डीएसपी साकेत कुमार को पटना सचिवालय का एसडीपीओ बनाया गया है. वहीं डीएसपी कन्हैया सिंह को मसौढ़ी और मुजफ्फरपुर प्रशासन कार्यालय में पदस्थापित डीएसपी उमेश्वर चौधरी को पालीगंज का एसडीपीओ बनाया गया है. [pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/153-dsp_65f324f537efe.pdf"

attachment_id="860357" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true] [pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/14-dsp_65f32527e6c30.pdf"

attachment_id="860359" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true] [wpse_comments_template]      
Follow us on WhatsApp