Gaya : गया में नौ सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू हो जाएगा. पितृपक्ष मेला 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगा. पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व होता है. पितृ पक्ष को श्राद्ध पक्ष के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान पितरों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है. पितृपक्ष मेले में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग के साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. 17 दिवसीय पितृपक्ष मेले में शहर की सड़कों पर 103 रिंग बसें दौड़ेंगी. विष्णुपद मंदिर तक पहुंचने के लिए 50 नि:शुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गयी है. पितृपक्ष मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
बोध गया में जी प्लस सात अतिथिगृह का निर्माण
बिहार में पर्यटकों की भीड़ हर साल बढ़ रही है. पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गोवा के बाद सबसे अधिक बिहार में पर्यटक पहुंच रहे है. ऐसे में पर्यटकों के लिए बोध गया में एक जी प्लस सात अतिथिगृह का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका काम अगले साल पूरा कर लिया जाएगा. भवन निर्माण विभाग और पर्यटन विभाग की ओर से कार्य स्थल का निरीक्षण हो रहा है. जिला प्रशासन की ओर से मेला अवधि के दौरान रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी व ऑटो संचालन के लिए काउंटर भी लगाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- जनता">https://lagatar.in/will-agitate-if-injustice-is-done-to-the-public-deepak-prakash/">जनता
के साथ अन्याय हुआ तो आंदोलन करेंगे : दीपक प्रकाश
के साथ अन्याय हुआ तो आंदोलन करेंगे : दीपक प्रकाश
श्रद्धालुओं को रहने के लिए स्पेशल पंडाल का निर्माण
गया रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को रहने के लिए स्पेशल पंडाल का निर्माण किया जायेगा. बिजली, पानी, स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधा दी जायेगी. हर प्लेटफॉर्म पर लाउडस्पीकर भी लगाया गया है. ताकि, ट्रेनों की जानकारी श्रद्धालुओं के कान तक आसानी से पहुंच सके. पितृपक्ष मेला के लिए दो जोड़ी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. ट्रेनों के परिचालन शुरू करने के लिए वरीय अधिकारियों की ओर से आदेश आ चुका है.
इन ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू
गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल (04 ट्रिप) रानी कमलापति से नौ, 14, 19 और 24 सितंबर को 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) 12, 17 व 22 सितंबर को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) जबलपुर से 11, 16 व 21 सितंबर को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01710 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल (04 ट्रिप) 10, 15, 20 व 25 सितंबर को गया रेलवे स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-thrown-in-well-after-killing-woman-in-mandar-police-engaged-in-investigation/">रांची
: मांडर में महिला की हत्या कर कुएं में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]
: मांडर में महिला की हत्या कर कुएं में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment