Search

बिहारः 2 आईपीएस और 33 डीएसपी का तबादला

Patna: बिहार सरकार ने 2 आईपीएस और 33 डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया है. इसे लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार, औरंगाबाद की एएसपी 2020 बैच की आईपीएस स्वीटी सहरावत को पटना एएसपी बनाया गया है.  2019 बैच की आईपीएस काम्या मिश्रा को एएसपी अपराध अनुसंधान विभाग पटना भेजा गया है. इसे पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-liquor-was-being-carried-secretly-in-auto-driver-died-in-accident/">बिहारः

ऑटो पलटी तो शराब तस्करी का हुआ खुलासा, चालक की मौत
इसके अलावा 33 डीएसपी का भी ट्रांसफर किया गया है. पटना डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नुरूल हक को अगले आदेश तक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ, नालंदा भेजा गया है. वहीं रहमत अली,पुलिस उपाधीक्षक, विशेष कार्य बल, पटना से तबादला कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर खगड़िया का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा, प्रवेन्द्र भारती, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात का पटना से तबादला कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा बनाया गया है. इसे भी पढ़ें- चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-a-person-selling-gram-found-a-6-month-old-girl-informed-the-police/">चंदवा

:चना बेचने वाले शख्स को मिली 6 माह की बच्ची, पुलिस को दी सूचना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp