Search

बिहार : 24 घंटे में मिले 2568 नये मरीज, 98 की मौत, संक्रमण दर बढ़कर 2.10 फीसदी पहुंची

LagatarDesk : राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

कम हो रहा है. कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.">https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html">

बिहार में गुरुवार को कोविड-19 के 2568 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 28447 रह गयी है. पिछले 24 घंटे के अंदर 5015 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 95.24 फीसदी हो गया है.

राज्य में एक दिन में 98 की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 24 घंटे में 98 लोगों की जान गयी है. कोरोना  महामारी में अब तक कुल 4943 लोगों की मौत हो गयी है. बिहार में संक्रमितों की संख्या 7,00,897 हो गयी है. इनमें से 6,67,507 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

24 घंटे में 43,251 लोगों ने ली वैक्सीन

बिहार में गुरुवार को कुल 1,22,126 सैंपल की जांच की गयी. राज्य में अब तक 2,95,34,428 नमूनों की जांच की गयी है. जबकि बुधवार को 131916 टेस्ट बुधवार को बिहार में संक्रमण दर 1.97 फीसदी थी. जो गुरुवार को बढ़कर 2.10 फीसदी हो गयी. बुधवार की तुलना में गुरुवार को कम सैंपल की जांच की गयी. जिसके कारण संक्रमण दर में बढ़ोतरी हुई है. बिहार में गुरुवार को 18 से 44 साल और 45 साल से अधिक उम्र के 43,251 लोगों ने वैक्सीन ली है. राज्य में अब तक 1,02,58,845 लोगों ने टीका ले लिया है.

पटना सहित नौ जिलों में मिले सौ से अधिक नये मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को पटना के अलावा अन्य जिलों में नये संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है. केवल पटना में 369 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. गुरुवार को अररिया में 111, बेगूसराय में 136, गोपालगंज में 151, किशनगंज में 118 और मुजफ्फरपुर में 128 नये मरीज मिले हैं. इसके अलावा समस्तीपुर में 121, सुपौल में 108 और वैशाली से 107 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बाकी सभी 29 जिले में सौ से कम संक्रमित मिले हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp