Search

बिहार : लोजपा के 27 नेताओं ने पार्टी का छोड़ा दामन, एनडीए में जाने की हो रही तैयारी

Bihar : चिराग पासवान की पार्टी लोजपा को बड़ा झटका लगा है. जब पार्टी के 27 नेताओं ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि बिहार चुनाव में चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ा था. चुनाव में लोजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसे भी पढ़ें - गिरावट">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-decline-nifty-14422-level/18780/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार,Nifty 14422 के स्तर पर

चिराग के कार्यशैली से नाराज हैं सभी

पार्टी छोड़ने वाले 27 नेताओं में दलित सेना के प्रदेश महासचिव सुभाष पासवान, पूर्व प्रदेश महासचिव रामनाथ रमण समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान के कार्यशैली से नाराज होकर सभी लोजपा छोड़ रहे है. नेताओं ने बताया कि पार्टी से कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी छोड़ने की तैयारी कर रहे है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/the-32nd-national-road-safety-month-will-be-celebrated-from-january-18-to-february-17/18781/">धनबाद

: 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जायेगा

पार्टी के कई नेता पार्टी छोड़ने की कर रहे तैयारी

बता दें कि लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान 2020 में हुये बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव मैदान में उतरे थे. जिसका कोई खास फायदा पार्टी को नहीं मिल पाया था. बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा के सिर्फ 1 उम्मीदवार को ही जीत मिल पायी थी. इसके बाद लोजपा ने इपने राज्यसभा सीट को भी खो दिया है. बता दें कि रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा सीट खाली पड़ा था. जिसे भी लोजपा ने हाथ से गवां दिया. पार्टी के बागी नेता केशव सिंह ने कहां कि पार्टी के कई दिग्गज नेता आने वाले समय में पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - महिलाओं">https://lagatar.in/jharkhand-also-included-in-the-10-most-unsafe-states-for-women/18775/">महिलाओं

के लिए 10 सबसे असुरक्षित राज्यों में झारखंड भी शामिल

लोजपा से अलग होकर एनडीए का थामेंगे दामन

लोजपा छोड़ने वाले नेताओं ने कहां कि वो चिराग पासवान के रवैये से काफी नाराज है. उनकी कोशिश थी कि पार्टी एनडीए के साथ गठबंधन में ही रहे. जो चिराग पासवान के कारण नहीं हो पाया. नेताओं ने कहा कि वह सभी एलजेपी से अलग होकर एनडीए के साथ जायेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि चिराग पासवान ने स्व. रामविलास पासवान के सपने को चकनाचूर किया है. इसे भी पढ़ें - उत्तर">https://lagatar.in/death-of-ward-boy-who-took-corona-vaccine-in-uttar-pradesh-was-vaccinated-24-hours-ago/18773/">उत्तर

प्रदेश में कोरोना टीका लेने वाले वार्ड बॉय की मौत, 24 घंटे पहले लिया था वैक्सीन  
Follow us on WhatsApp