Motihari: बिहार के मोतीहारी में इसी साल अप्रैल माह में जहरीली शराब से 47 लोगों की मौत हो गई थी. पहले तो प्रशासन ने इसे डायरिया का मामला माना था, लेकिन बाद में मृतकों के परिजन लगातार बताने लगे कि जहरीली शराब से सभी की मौत हो रही है. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. तब से पुलिस अवैध शराब के मुख्य धंधेबाज नवल किशोर यादव की तलाश में थी. वह घटना के बाद नेपाल भाग गया था, लेकिन जैसे ही वह भारतीय सीमा में आया, पुलिस ने जाल बिछाकर रक्सौल से उसे गिरफ्तार कर लिया. इसे पढ़ें- ट्रंप">https://lagatar.in/trump-raised-questions-on-indias-tax-system-said-if-he-comes-to-power/">ट्रंप
ने भारत की कर प्रणाली पर उठाये सवाल, कहा-सत्ता में आया तो …… बताया जाता है कि नवल तुरकौरिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर इलाके का रहने वाला है, और घटना के बाद वह फरार चल रहा था. इसी बीच पुलिस को भनक लगी कि उसने रक्सौल में किराये का मकान ले रखा है, यहां वह कभी कभार रहता है, इसके बाद पुलिस उसका यहीं इंतजार करने लगी. जैसे ही वह अपने किराये के मकान में पहुंचा पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसने इस मामले में कई अहम खुलासे किये हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि घटना में शामिल अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-hockey-indias-special-program-on-august-22-officials-started-arriving/">रांची
: हॉकी इंडिया का विशेष कार्यक्रम 22 अगस्त को, पहुंचने लगे पदाधिकारी wpse_comments_template]
बिहारः जहरीली शराब से 47 की मौत मामला, नेपाल सीमा से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment