Search

बिहारः 5 IAS अफसरों का तबादला, जहानाबाद, मुंगेर और सीतामढ़ी के बदले डीएम

Patna: राज्य सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर किया है. इनमें तीन जिलों के डीएम भी बदले गए हैं. जारी अधिसूचना में जहानाबाद, मुंगेर और सीतामढ़ी के डीएम बदले गए हैं.

इन जिलों में बदले डीएम

हिमांशु कुमार राय को जहानाबाद का डीएम बनाया गया है. जबकि नवीन कुमार मुंगेर के डीएम बनाए गए हैं. सुनील कुमार यादव अब सीतामढ़ी के नए डीएम होंगे. [caption id="attachment_91832" align="aligncenter" width="487"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/Transfer-posting-1-212x300.jpg"

alt="" width="487" height="690" /> बिहार सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी की है.[/caption] सामान्य प्रशासन विभाग ने जो अधिसूचना जारी की है. उसके मुताबिक रचना पाटिल को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है. अभिलाषा कुमारी वर्मा को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp