Search

बिहार : 24 घंटे में मिले 5871 नये मरीज, 98 की मौत, संक्रमण दर घटकर 4.19 फीसदी

Bihar :  राज्य में लॉकडाउन के 16 दिन पूरे हो चुके हैं. राज्य में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. गुरुवार को संक्रमण दर भी घटकर 4.19 फीसदी रही. इससे पहले यह 4.32 फीसदी थी. स्वास्थ्य विभागके अनुसार, गुरुवार को राज्य में 5871 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में अब 54,406 एक्सिव केस हो गये हैं. हालांकि अब एक्टिव मामलो में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान 1,40,070 सैंपल की कोरोना जांच की गयी. इससे पहले राज्य में 6059 नये मरीज मिले थे. जबकि 1,40,102 सैंपल की जांच की गयी थी.

बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर 91.32 फीसदी

बिहार में नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा अधिक है. 24 घंटे में 9977 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी है. इसके साथ ही बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर 91.32 फीसदी हो गया है. वहीं दूसरी ओर राज्य में मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. हालांकि दो दिन के बाद मौत के आंकड़ों में थोड़ी गिरावट देखी गयी है. गुरुवार को राज्य में 98 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं अबतक कोरोना से कुल 4241 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी.

पटना में सबसे अधिक 1281 नये संक्रमित मिले


पटना में गुरुवार को 1281 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इससे पहले पटना में 1244 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.राज्य के 22 जिलों में 100 से अधिक कोरोना मरीज पाये गये हैं. अररिया में 169, बांका में 132, बेगूसराय में 249, भागलपुर में 137 और दरभंगा में 145 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, कटिहार में 135, किशनगंज में 120, मधेपुरा में 104 और मधुबनी में 139 लोग कोरोना संक्रमित है. मुंगेर में 184, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217, पूर्णिया में 182, सहरसा में 107, समस्तीपुर में 258, सारण में 125, शिवहर में 128, सुपौल में 191 और पश्चिमी चंपारण में 103 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

15 जिले में 100 से कम  मरीज

बिहार के 15 जिलों में 100 से भी कम मरीज मिले हैं. अरवल में 61, औरंगाबाद में 89, वेस्ट चंपारण में 95, सीतामढ़ी में 74, सिवान में 91 और रोहतास में 45 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है.  इसके अलावा नवादा में 40, लखीसराय में 60, खगड़िया में 54, जमुई में 55, जहानाबाद में 23, शेखपुरा में 14, कैमूर में 9, भोजपुर में 45 और बक्सर में 48 नये मरीजों की पुष्टि हुई है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp