Search

बिहार : 24 घंटे में मिले 6059 नये मरीज, 104 की मौत, 12043 कोरोना से मुक्त हुए

Bihar :  राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

वृद्धि हो रही है. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. वहीं दूसरी ओर कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. बिहार">https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html">बिहार

में बुधवार को कोरोना से 104 लोगों की मौत हो गयी. इससे राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 4143 पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में राज्य में 6059 नये मरीज मिले हैं. इसके बाद बिहार में 58,610 एक्टिव केस हैं.

रिकवरी रेट बढ़कर 90.64 फीसदी

बिहार में पिछले 24 घंटे में 12,043 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 90.64 फीसदी पहुंच गया है. वहीं राज्य में अबतक 5,95,377 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 1,40,102 सैंपल की जांच की गयी है. बिहार में बुधवार को कुल 45,864 लोगों ने वैक्सीन लगवाया है. इसमें 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं. वहीं राज्य में अबतक 93,88,846 लोग टीका लगवा चुके हैं.

राजधानी पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. पटना में बुधवार को कुल 1244 नये मरीज पाये गये हैं. अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 198, अरवल में 53, औरंगाबाद में 227, बेगूसराय में 335, भागलपुर में 261 और दरभंगा में 95 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

इस जिले में मिले इतने कोरोना के नये मरीज

पूर्वी चंपारण में 142, गया में 259, गोपालगंज में 194, जमुई में 70, कटिहार में 106, किशनगंज में 134 और मधेपुरा में 132 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा मधुबनी में 247, मुंगेर में 117, मुजफ्फरपुर में 178, नालंदा में 212 और नवादा में 69 कोरोना मरीज मिले हैं. पूर्णिया में 163, सहरसा में 120, समस्तीपुर में 175, सारण में 177, सीतामढ़ी में 107, सिवान में 94, सुपौल में 278, वैशाली में 119 और पश्चिम चंपारण में 128 नये मामलों की पुष्टि हुई है. 

राजधानी पटना और रोहतास में कोरोना से 11 की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 1, रोहतास में 11, बेगूसराय में 9 और सिवान में 9 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण में 8, अरवल में 5, सारण में 5, वैशाली में 5 और अररिया में 4 लोगों की जान चली गयी है. जमुई में 4, मधेपुरा में 4, मुंगेर में 4, समस्तीपुर में 4, दरभंगा में तीन और जहानाबाद में 2 लोगों को कोरोना ने निगल लिया. इसके अलावा  नालंदा में 2, पूर्वी चंपारण में 2, सीतामढ़ी में 2, सुपौल में 2 और बांका में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है. भागलपुर में 1, बक्सर में 1, गोपालगंज में 1, लखीसराय में 1, मुजफ्फरपुर में 1, नवादा में 1 और सहरसा में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है. 

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp