Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की संभावित सूची जारी कर दी है. इसके मुताबिक, 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा 25 अगस्त से हो सकती है. ऐसे में मेंस उतीर्ण अभ्यर्थियों को दो महीने इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें की पेपर लीक मामले में अभी तक पुलिसिया कार्रवाई समाप्त नहीं हुई है. मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है.
2022 में बीपीएससी इन पदों के लिए निकालेगा वैकेंसी
आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक, सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर-अक्टूबर तक, सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर-अक्टूबर तक, सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर-अक्टूबर तक और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर में ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें-अग्निपथ विरोध: उपद्रव की आशंका को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त में होगी. सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर-अक्टूबर तक ली जाएगी. राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त-नवंबर तक ली जाएगी. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर-नवंबर तक होगी. परियोजना प्रबंधन मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा और अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) की परीक्षा सितंबर में ली जाएगी. सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा नवंबर में होने की संभावना है.