Search

बिहार : 24 घंटे में मिले 6894 कोरोना मरीज , 89 की मौत

Bihar  :  राज्य में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बिहार">https://www.india.gov.in/hi/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%AC%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9F">बिहार

में रविवार को कोरोना के 6894 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 75,089 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,20,271 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में संक्रमण दर घटकर 5.73 फीसदी रह गयी है, जो पिछले 31 दिनों में सबसे कम है.

रिकवरी रेट बढ़कर 87.89 फीसदी हुआ

बिहार में पिछले 24 घंटे में 14,202 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि बिहार में रिकवरी रेट में लगातार बढ़ रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर 87.89 फीसदी पहुंच गया है. रविवार को राज्य में कोरोना से कुल 89 लोगों की जान चली गयी. बिहार में कोरोना से अबतक कुल 3,832 लोगों ने जान चली गयी है.  

राजधानी पटना में सबसे अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के सबसे अधिक पाये जा रहे हैं. पटना में रविवार को कोरोना के 1103 नये मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस का आंकड़ा घटकर 13,218 हो गया है. वहीं बिहार के 13 जिलों में संक्रमितों की संख्या 100 से कम है. कैमूर में 10, शेखपुरा में 33, बांका में 39, जहानाबाद में 42 और बक्सर में 49 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं भोजपुर में 52, शिवहर में 59, नवादा में 64, अरवल में 66, रोहतास में 72, लखीसराय में 80, औरंगाबाद में 81 और सीवान में 84 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज

इसके अलावा गया में 381, समस्तीपुर में 331, पूर्वी चंपारण में 297, बेगूसराय में 270, मधुबनी में 267 और सुपौल में 240 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. अररिया में 236, सारण में 228, पूर्णिया में 221, कटिहार में 205, सहरसा में 194, नालंदा में 193, मुजफ्फरपुर में 192 और गोपालगंज में 188 नये मरीज पाये गये हैं. इसके अलावा  वैशाली में 180, मधेपुरा में 179, किशनगंज में 178, भागलपुर में 169, सीवान में 169, जमुई में 167, मुंगेर में 155, पश्चिम चंपारण में 138, दरभंगा में 127 और खगड़िया में 124लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा अन्य राज्यों के 31 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp