Search

बिहार : 24 घंटे में 8679 मरीज हुए स्वस्थ, 4375 नये मरीज मिले,103 की मौत

Bihar :  राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होनी शुरू हो गयी है. बिहार">https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html">बिहार

में शनिवार को कोरोना के 4375 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल 44,907 सक्रिय मामले हो गये हैं. 22 मई को बिहार में 4375 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. 21 मई को 5154 लोग संक्रमित पाये गये थे. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की संक्रमण दर घटकर 3.11 फीसदी हो गयी है. शनिवार को बिहार में 1,40,514 कोरोना टेस्ट कराया गया है.

अबतक बिहार में 4442 कोरोना मरीजों की हुई मौत

बिहार के कुछ जिले में 200 से अधिक संक्रमित मिले हैं.  पटना में आज अन्य दिनों की अपेक्षा कम संक्रमित पाये गये हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 725 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि समस्तीपुर में 216 और मुजफ्फरपुर से 404 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. बिहार में शनिवार को 8,676 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 92.80 फीसदी पहुंच गयी है. वहीं एक दिन में 103 लोगों की जान गयी है. इसके साथ ही राज्य में कुल मौत की संख्या 4442 पहुंच गयी है.

13 जिलों में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित

प्रदेश के 13 जिले में संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक है. शनिवार को अररिया में 116, बेगूसराय में 197, पू. चंपारण में 122, गया में 190, गोपालगंज में 145 और कटिहार में 185 नये मरीज मिले हैं. इसे अलावा मधुबनी में 119, मुंगेर में 114, नालंदा में 100, पूर्णिया में 155, सिवान में 125, प. चंपारण में 133 और सुपौल में 131 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

 बिहार में जून तक बढ़ सकता है लॉकडाउन

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई से लॉकडाउन लगाया गया है. संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इसे पहले 15 मई तक बढ़ाया गया. इसके बाद दूसरी बार 25 मई तक किया गया. सूत्रों के अनुसार, बिहार में लॉकडाउन जून के पहले सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी आधिकारिक घोषणा दो दिनों में हो सकती है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp