Search

बिहार :  पटना में 90 प्रतिशत पुराने मुखिया हारे, ज्यादातर युवाओं ने जीत दर्ज की

Patna : पंचायत चुनाव में पटना जिले में इस बार 90 फीसदी पुराने मुखिया चुनाव हार गए हैं जबकि 92 प्रतिशत युवाओं ने जीत दर्ज की है. पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव हारने का मुख्य कारण मतदाताओं का उनके प्रति बेरुखी माना जा रहा है. इस बार पंचायत चुनाव में सबसे अधिक 35 से 45 आयु वर्ग के मुखिया चुनाव जीतकर आए हैं. यही स्थिति कमोबेश जिला परिषद के चुनाव में भी है. इसे भी पढ़ें-13">https://lagatar.in/relief-news-for-jamshedpur-after-13-days-no-corona-infected-found/">13

दिनों बाद जमशेदपुर के लिए राहत भरी खबर, नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित

पटना जिले में 21 प्रखंडों में चुनाव संपन्न

अब तक पटना जिले में 21 प्रखंडों में चुनाव संपन्न हो गया है. कुल 309 मुखिया के पद पर चुनाव होना है, जिसमें वर्तमान समय में 277 मुखिया के पद पर चुनाव हो चुका है. इनमें 249 नए मुखिया जीत कर आए हैं. 32 पंचायतों में अभी मतगणना होनी बाकी है. दानापुर में 19 और मनेर में 13 पंचायत शामिल हैं. इसी प्रकार जिला परिषद के चुनाव में पटना जिले में कुल 46 पद हैं, जिसमें 40 पद पर चुनाव हो गये हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp