Search

बिहार : मोतिहारी में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा पुल भरभरा कर गिरा, एक सप्ताह में तीसरी घटना

Motihari :  बिहार में पुल गिरने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. राज्य में एक ही सप्ताह में तीसरी बार पुल गिरने की खबर सामने आ रही है. अररिया, सिवान के बाद अब मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के अमवा से चैनपुर के रास्ते डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा पुल भरभरा कर गिर गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि इस घटना में किसी के कोई हताहत की खबर नहीं है. इससे पहले 19 जून को  अररिया में 12 करोड़ की लागत से बकरा नदी पर बना पुल गिरा था. वहीं 22 जून को सिवान में गंडक नहर पर पुल गिरा गया था.

ग्रामीणों ने पुल बनाने में लापरवाही का लगाया आरोप 

जानकारी के मुताबिक,अमवा गांव को प्रखंड के अन्य क्षेत्रों से जोड़ने के लिए राज्य के ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) द्वारा नहर पर 16 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा था. इसे 1.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा था. इस पुल की ढलाई हो चुकी थी. कुछ ही दिनों में यह पूल चालू हो जाता. लेकिन उससे पहले ही यह गिर गया. ग्रामीणों ने पुल बनाने में लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सीमेंट और बालू का सही मिलान नहीं होने और ढलाई के लिए लगाये गये सेंट्रिंग के पाइप का कमजोर होने के कारण पुल ध्वस्त हुआ है.

घटना के सही कारण का अभी नहीं चला पाया है पता : दीपक सिंह 

आरडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है. यह एक गंभीर मामला है और विभागीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि घटना के सही कारण का पता लगाया जा रहा है. बताया कि ऐसी खबरें हैं कि स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने शुरू में पुल के कुछ खंभों के निर्माण पर आपत्ति जताई थी. पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp