VIDEO | An under-construction bridge collapsed in Bihar’s Motihari earlier today.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4)">https://t.co/dv5TRARJn4">https://t.co/dv5TRARJn4)
pic.twitter.com/eAT0BkU2aR">https://t.co/eAT0BkU2aR">pic.twitter.com/eAT0BkU2aR
— Press Trust of India (@PTI_News) June">https://twitter.com/PTI_News/status/1804778973177557116?ref_src=twsrc%5Etfw">June
23, 2024
बिहार : मोतिहारी में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा पुल भरभरा कर गिरा, एक सप्ताह में तीसरी घटना

Motihari : बिहार में पुल गिरने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. राज्य में एक ही सप्ताह में तीसरी बार पुल गिरने की खबर सामने आ रही है. अररिया, सिवान के बाद अब मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के अमवा से चैनपुर के रास्ते डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा पुल भरभरा कर गिर गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि इस घटना में किसी के कोई हताहत की खबर नहीं है. इससे पहले 19 जून को अररिया में 12 करोड़ की लागत से बकरा नदी पर बना पुल गिरा था. वहीं 22 जून को सिवान में गंडक नहर पर पुल गिरा गया था.
Leave a Comment