Search

बिहारः आंधी में ढह गया 1711 करोड़ का पुल, गड़करी ने कसा तंज, एक्शन में नीतीश सरकार

Bhagalpur: सुल्तानगंज में निर्माणाधीन पुल 29 अप्रैल की रात आंधी को नहीं झेल पाया. तेज हवा के कारण पुल का एक हिस्सा गिर गया. इसका निर्माण 2015 में शुरू हुआ था. इस पुल के गिर जाने की जो वजह बताई गईं उसके अनुसार, आंधी और बारिश के कारण पुल ढह गया. इसका टेंडर एसपी सिंगला कंपनी को मिला है और इस पुल की लागत 1711 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बिहार">https://lagatar.in/category/bihar/">बिहार

की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

गड़करी ने जताया आश्चर्य

अब जाहिर है इतनी बड़ी राशि से बनने वाले पुल के आंधी में गिर जाने के दावे की गूंज देश सुनाई पड़ी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर आश्चर्य जताया. इसके बाद बिहार सरकार एक्शन में आई है. बिहार के पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि पुल गिरने की जांच जारी है और एक सप्ताह में रिपोर्ट मिल जाएगी. उसके बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-exam-center-magistrate-in-custody-in-bpsc-paper-leak-case/">बिहार

: BPSC पेपर लीक मामले में एग्जाम सेंटर मजिस्ट्रेट हिरासत में
आंधी को जिम्मेदार बताने वाले एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आश्चर्य जताया. कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा, ”बिहार में 29 अप्रैल को एक पुल गिर गया था. अपने सचिव से इसका कारण पूछने पर उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा तेज हवा और धुंध के कारण हुआ था. इसपर केंद्रीय मंत्री ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि एक आईएएस अधिकारी इस तरह के स्पष्टीकरण पर विश्वास कैसे कर सकता है? गडकरी ने कहा, ”मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि हवा और धुंध के कारण पुल कैसे गिर सकता है? जरूर कुछ गलती हुई होगी जिससे यह पुल गिरा.” इसे भी पढ़ें-जातीय">https://lagatar.in/tejashwi-announces-for-the-demand-of-caste-census-will-travel-on-foot-from-patna-to-delhi/">जातीय

जनगणना की मांग को लेकर तेजस्वी का ऐलान, पटना से दिल्ली तक करेंगे पैदल यात्रा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp