Search

बिहारः अवैध शराब की भट्ठियों को प्रशासन ने किया ध्वस्त, जहरीली शराब से मौत के बाद लगातार कार्रवाई

Patna: बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद प्रशासन रेस है. हर दिन अलग- अलग स्थानों पर विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है. पिछले कई दिनों से विभिन्न जगहों पर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. सीएम नीतीश कुमार के सख्त निर्देश के बाद प्रशासन लगातार">http://lagatar.in">लगातार

कार्रवाई कर रहा है, और अवैध भट्ठियों को ध्वस्त कर रहा है. गोपालगंज, मुजफ्फरपुर के बाद अब नवादा में प्रशासन ने छापेमारी की है.

नवादा पुलिस ने अवैध भट्ठियों को किया ध्वस्त

नवादा पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब बनाने वाले कई भट्ठियों को ध्वस्त किया है. वहीं सैंकड़ों लीटर महुआ शराब बर्बाद किया गया. बता दें कि शनिवार को मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में भी छापेमारी की गई. शराब बनाने वाले कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. कई धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-november-07-5th-jpsc-was-also-in-controversy-primitive-tribe-couple-is-tempted-to-eat/">शाम

की न्यूज डायरी।07 नवंबर।5th JPSC भी थी विवादों में। आदिम जनजाति दंपति खाने को मोहताज। छठ के लिए फल मंडी सजी। चीन की नजर फिर खराब।बिहार के अलावा कई वीडियो।
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp