लालू यादव की बेटी हेमा यादव को जमीन गिफ्ट की थी
गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी हेमा यादव को अपनी भावनात्मक बहन बताकर उन्हें जमीन गिफ्ट की थी. यह बयान खुद रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी के बड़े भाई देवेंद्र चौधरी ने दिया था. मई 2022 को सीबीआई की चार सदस्यीय टीम को पूछताछ के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी थी. उस दौरान सीबीआइ की टीम ने घर की तलाशी के बाद कई कागजात ओर पासबुक जब्त की थी. इसे भी पढ़ें-साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-mega-kcc-loan-disbursement-camp-in-all-the-blocks-of-the-district-on-28th-dc-reviewed-the-review-meeting/">साहिबगंज: 28 को जिले के सभी प्रखंडों में मेगा केसीसी ऋण वितरण कैंप, डीसी ने की समीक्षा बैठक
भोला यादव को पहले किया गया गिरफ्तार
इससे पहले, केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन ओएसडी भोला यादव को नौकरी के लिए जमीन लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. भोला यादव 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद के ओएसडी थे. जांच के दौरान उसकी भूमिका सामने आई. सीबीआई ने भोला यादव के पटना और दरभंगा के चार ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया.16 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
मई में सीबीआई ने 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के पास से कुछ दस्तावेज बरामद हुए थे. जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों और अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों समेत 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. रेलवे नौकरी घोटाला साल 2004-2009 के भर्ती से जुड़ा है. आरोप है कि लालू यादव ने बतौर रेल मंत्री उस समय नौकरी देने के बदले जमीन ली थी और यह सब भोला यादव देखता था. फिलहाल मामले की जांच जारी है. इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-has-sought-response-from-ranchis-former-dc-chhavi-ranjan-in-two-weeks-know-the-matter/">हाईकोर्टने रांची के पूर्व DC छवि रंजन से दो सप्ताह में मांगा जवाब, जानें मामला [wpse_comments_template]

Leave a Comment