Madhepura : रामचरितमानस के बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के क्षेत्र मधेपुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में सरस्वती पूजा पर रोक लगाये जाने से तनाव बढ़ गया है. मधेपुरा स्थित बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में विद्यार्थी 26 जनवरी को होने वाली विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए 10 दिनों से तैयारी कर रहे थे. अब कॉलेज के प्राचार्य के लिखित आदेश से इस पर रोक लगा दी गयी है. चिट्ठी सार्वजनिक होने के बाद से माहौल और गरमा गया है. कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि अगर एक धर्म के किसी कार्यक्रम की सार्वजनिक अनुमति देंगे, तो दूसरे धर्म वाले भी इसकी मांग करेंगे. जबकि छात्रों का कहना है कि विद्या की देवी सरस्वती की पूजा सभी विद्यार्थी करते हैं.
छात्रों के बीच जबरदस्त गुस्सा
इससे पहले मधेपुरा के ही विधायक और राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर रखा है. मानस का विवाद इतना बढ़ चुका है कि इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दखल देना पड़ गया. अब मधेपुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में सरस्वती पूजा पर रोक के आदेश से यहां छात्रों के बीच जबरदस्त गुस्सा है. आदेश है कि संस्थान परिसर में किसी भी प्रकार का पूजा-पाठ या धार्मिक अनुष्ठान सार्वजनिक रूप से नहीं किया जाएगा. अगर कोई ऐसा बिना अनुमति के करता है, तो उस पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हिंदुओं के खिलाफ यह साजिश, नीतीश दे रहे संरक्षण – गिरिराज किशाेर
इस बीच भाजपा नेता व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज किशोर ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार बताते हुए उनके खिलाफ हमला बोला है. कहा कि राज्य में हिंदू देवी-देवताओं और सनातन धर्म मानने वाले लोगों के खिलाफ साजिश रची जा रही है. हिंदू धर्म ग्रंथों और देवी-देवताओं की पूजा रोक कर बहुसंख्यक हिंदू समाज के लोगों पर चोट पहुंचाया जा रहा है. नीतीश कुमार ही इस तरह की साजिश को संरक्षण दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रन पर ढेर, वायरल हो रहा हार्दिक पंड्या का शानदार कैच, देखें…
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...