Aurangabad : औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसर में एक दुखद घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली बसडीहा गांव निवासी रामकरण पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और ब्लड उपलब्ध न होने का आरोप लगाते हुए ब्लड बैंक में तोड़-फोड़ की. और वहां उपस्थित ब्लड बैंक कर्मी रवि मिश्रा को पीट दिया.
इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी, नगर थाना के एसआई गोपाल कुमार, सुनील कुमार, मो. अख्तर, सहायक अवर निरीक्षक बी यादव एवं अन्य अधिकारियों ने मामला संभाला.
आक्रोशित ब्लड बैंक कर्मियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए ब्लड बैंक को बंद कर दिया. घटना की सूचना पाकर रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह और सचिव दीपक कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस प्रशासन से असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की है.
Leave a Comment