Search

बिहारः बेगूसराय में अमित शाह की चुनावी सभा, गिरिराज सिंह के लिए मांगा वोट

Begusarai: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले सियासी दलों ने अपना अभियान और तेज कर दिया है. जहां एक ओर इंडी गठबंधन बिहार समेत देश भर में जोर लगा रहा है. वहीं बीजेपी ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. तीसरे चरण के मतदान को लेकर बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मोर्चा संभाला. बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

विपक्षी दलों को जनता समझ चुकी है- शाह

शाह ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने वाले हैं. इस क्षेत्र में गिरिराज के आने के बाद विकास के बहुत सारे काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि ‘घमंडिया’ गठबंधन के नेताओं को देश की जनता समझ चुकी है. देश को मजबूर नहीं मजबूत सरकार चाहिए, जो जनहित में बड़े फैसले ले सके. बता दें कि बेगूसराय में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp