
बिहारः बेगूसराय में अमित शाह की चुनावी सभा, गिरिराज सिंह के लिए मांगा वोट

Begusarai: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले सियासी दलों ने अपना अभियान और तेज कर दिया है. जहां एक ओर इंडी गठबंधन बिहार समेत देश भर में जोर लगा रहा है. वहीं बीजेपी ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. तीसरे चरण के मतदान को लेकर बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मोर्चा संभाला. बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.