Patna : बिहार में महागठबंधन ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है. पटना के राजद ऑफिस में महागठबंधन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सीट बंटवारे की घोषणा की है. बिहार में राजद 26 और कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं लेफ्ट के खाते में पांच सीटें आयी है. इसमें भाकपा माले को तीन, सीपीआई को एक और सीपीएम को एक सीट मिली है.
लोकसभा चुनाव 2024 | बिहार: राजद, कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे की घोषणा की।
राजद पूर्णिया और हाजीपुर समेत 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
किशनगंज और पटना साहिब समेत 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी और 5 सीटों पर अन्य। pic.twitter.com/5moWO8Nod4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
औरंगाबाद, गया समेत 26 सीट राजद के खाते में
राजद के खाते में औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधुबनी, सिवान, शिवहर, वैशाली, हाजीपुर, सुपौल, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, मधेपुरा (सुपौल) और गोपालगंज आया है. वहीं कांग्रेस किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और महाराजगंज से चुनाव लड़ेगी. भाकपा माले (लिबरेशन) को आरा, काराकाट और नालंदा की सीट मिली है. वहीं सीपीआई को बेगूसराय और सीपीएम को खगड़िया की सीट मिली है.
बिहार में सात चरणों में होगा चुनाव
बताते चलें कि बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होने वाला है. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवा 20 मई, छठा 25 मई और सातवां एक जून को होगा.
पहला चरण : औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई
दूसरा चरण : किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर
तीसरा चरण : झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया
चौथा चरण : दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर
पांचवा चरण : सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर
छठा चरण : वाल्मिकी नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज और सीवान
सातवां चरण : पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
[wpse_comments_template]