Advertisement

बिहार :  लॉकडाउन खुलते ही पटना में उमड़ी लोगों की भीड़, मुंह ताकते रह गयी पुलिस

Patna : बिहार सरकार ने बुधवार से राज्य में लॉकडाउन हटा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक के बाद लॉकडाउन को खत्म करने का निर्णय लिया था. शाम सात बजे तक ही वाहनों और पैदल आवागमन की अनुमति दी गयी है. हालांकि नीतीश सरकार ने शाम 7 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है. बता दें कि बिहार के अनलॉक होते ही राजधानी पटना की सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़ देखी गयी और पुलिस मुंह ताकते रह गयी. लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं.

सुबह से जुर्माना वसूल रहे हैं एएसआई

पटना में एएसआई मिथिलेश कुमार सुमन ने कहा कि चालान कटने के बाद भी लोग नहीं समझ रहे हैं. सड़क पर बेवजह घूम रहे हैं. कुमार सुमन ने बताया कि वे सुबह से जुर्माना वसूल रहे हैं.

 शाम 7 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट करके लॉकडाउन खत्म होने की जानकारी दी थी. कोरोना के घटते संक्रमण तो देखते हुए यह फैसला लिया गया था. बिहार सरकार ने शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय 4:00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान अपराह्न 5:00 बजे तक खुले रहेंगे. नाइट कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए लगाया गया है. इसे भी पढ़े : मोदी">https://lagatar.in/what-modi-is-calling-derogatory-free-ration-is-actually-a-right-to-food/85290/">मोदी

जिसे अपमानजनक “मुफ्त का राशन” कह रहे हैं, वह असल में “राईट टू फूड” है [wpse_comments_template]