सुबह से जुर्माना वसूल रहे हैं एएसआई
पटना में एएसआई मिथिलेश कुमार सुमन ने कहा कि चालान कटने के बाद भी लोग नहीं समझ रहे हैं. सड़क पर बेवजह घूम रहे हैं. कुमार सुमन ने बताया कि वे सुबह से जुर्माना वसूल रहे हैं.Bihar: Heavy traffic movement in Patna after the state govt lifted #COVID19">https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19
">https://t.co/QB2N6blVct">pic.twitter.com/QB2N6blVct
lockdown. ASI Mithilesh Kumar Suman says, "People are roaming outside unnecessarily, we urge them to not do that. I have been collecting fines since morning but people don`t understand." pic.twitter.com/QB2N6blVct
— ANI (@ANI) June">https://twitter.com/ANI/status/1402518956892512256?ref_src=twsrc%5Etfw">June
9, 2021
शाम 7 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट करके लॉकडाउन खत्म होने की जानकारी दी थी. कोरोना के घटते संक्रमण तो देखते हुए यह फैसला लिया गया था. बिहार सरकार ने शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय 4:00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान अपराह्न 5:00 बजे तक खुले रहेंगे. नाइट कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए लगाया गया है. इसे भी पढ़े : मोदी">https://lagatar.in/what-modi-is-calling-derogatory-free-ration-is-actually-a-right-to-food/85290/">मोदीजिसे अपमानजनक “मुफ्त का राशन” कह रहे हैं, वह असल में “राईट टू फूड” है [wpse_comments_template]