Search

बिहार विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने पप्पू यादव को दिया टिकट का ऑफर, जदयू के लिए खोला दरवाजा

Patna : बिहार में एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्म होता दिख रहा है. जहां कांग्रेस और राजद आमने- सामने आ गयी है. वहीं कांग्रेस ने बिहार में होने वाले उपचुनाव में एक सीट के लिए पप्पू यादव को ऑफर दे दिया है. बता दें कि सोमवार को  पप्पू यादव को जेल से बेल मिला था. जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया था. कई नेताओं ने पप्पू यादव से मुलाकात की थी.  इसी दौरान कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सांसद पप्पू यादव को तारापुर से चुनाव लड़ने का ऑफर दे दिया है. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने मीडिया को बताया कि पप्पू यादव जेल से रिहा हो गए हैं. लालू यादव के बाद पप्पू यादव यादवों के दूसरे सबसे बड़े नेता के रुप में जाने जाते हैं. जिस कारण कांग्रेस लगातार उनसे संपर्क बना रही है. लेकिन पार्टी की शर्त यह है कि पप्पू यादव कांग्रेस के सिंबल पर ही तारापुर विधानसभा उपचुनाव लड़े. इसे भी पढ़ें - लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-priyanka-gandhi-tweeted-modi-ji-your-government-has-kept-me-in-custody-for-28-hours-without-any-fir/">लखीमपुर

खीरी हिंसा : प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम, ट्वीट किया, मोदी जी आपकी सरकार ने बिना किसी ऑर्डर, एफआईआर के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है

राजद ने गठबंधन को लेकर गलत कदम उठाया है

अजीत शर्मा ने आगे बताया कि अगर पप्पू यादव इसके लिए तैयार होते है, तो पार्टी इस पर विचार करेगा. पप्पू यादव को कांग्रेस ने ऑफर देकर राजद को झटका देने की तरफ एक कदम आगे बढ़ाया दिया है. बता दें कि बिहार के दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. जिसे लेकर राजद ने दो उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक शकील अहमद खान कहा कि राजद ने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की मुहिम को कमजोर करने की कोशिश की है. उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर राजद ने गठबंधन को लेकर गलत कदम उठाए हैं. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/flat-opening-of-the-stock-market-sensex-opened-by-breaking-39-points-powergrid-top-gainer/">शेयर

बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 39 अंक टूटकर खुला, पावरग्रिड टॉप गेनर

नीतीश कुमार के लिए कांग्रेस के दरवाज़े हमेशा खुले है

विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि कांग्रेस अब कुछ भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है. विधायक ने तो यहां तक कह डाला कि नीतीश कुमार के साथ जब  कांग्रेस महागठबंधन में थी तो पार्टी की जीत का स्ट्राइक रेट काफी अच्छा था, लेकिन जो लोग खास समीकरण की बात करते हैं, उनके समीकरण का क्या हश्र हुआ?. इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस राजद से दूरी बनाने के साथ- साथ जदयू से अपनी नजदीकी बढ़ा रही है. जदयू के साथ जाने की सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर जदयू बीजेपी से अलग होती है तो नीतीश कुमार के लिए कांग्रेस के दरवाज़े हमेशा खुले है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-criminals-who-came-to-rob-businessman-arrested-arms-recovered/">रांची

: कारोबारी को लूटने आये अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp