Patna : इंतजार की घड़ी खत्म हुई चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. पहले चरण में 121 सीटों व दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान.
इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं. इसके अलावा 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं.
आंकड़ों के अनुसार 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं. ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं.
#WATCH | Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says, "Bihar assembly elections to be held in two phases - 6th and 11th November; Counting of votes on 14th November." pic.twitter.com/BCftPkw13u
— ANI (@ANI) October 6, 2025
चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद बिहार चुनाव पहला चुनाव होगा, जिसमें 68.5 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए और 21.53 लाख नए नाम जोड़े गए. 14 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. SIR के बाद बिहार की मतदाता सूची से 68.5 लाख नाम हटाए गए और 21.53 लाख नए नाम जोड़े गए.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार में पांच साल बाद चुनाव हो रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग का काम दो मुख्य चरणों में होता है. पहला मतदाता सूची तैयार करना और दूसरा चुनाव कराना है.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण कार्य 24 जून 2025 से शुरू हुआ, जिसके तहत गलतियों को सुधारा गया और डेटा को अपडेट किया गया. इसके बाद 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित की गई. 22 साल बाद वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण हुआ.
1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियों (Claim/Objection) की प्रक्रिया चली. 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अब भी किसी मतदाता को सूची में त्रुटि नजर आती है, तो वह संबंधित जिलाधिकारी के पास अपील दायर कर सकता है.
SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है. नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी. बिहार चुनाव में 17 नए प्रयोग किए जा रहे है. हर केंद्र पर 1200 मतदाता ही वोट कर सकेंगे. मतदान केंद्र में लंबी लाइन ना लगे, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है.
मतदाताओं के आग्रह पर चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि इस बार वोटर कार्ड में रंगीन (कलर्ड) फोटो लगाई जाएगी. इससे मतदाता को पहचानने में दिक्कत नहीं होगी. 100 मीटर की दूरी पर राजनीतिक पार्टियां अपने बूथ लगा सकेंगे.
- पहले चरण का गजट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर और दूसरे का 13 अक्टूबर को होगा.
- पहले चरण के लिए नॉमिनेशन 17 अक्टूबर और दूसरे के लिए 20 अक्टूबर को होगी.
- पहले चरण की स्क्रूटनी 18 अक्टूबर और दूसरे की 21 अक्टूबर को होगी.
- पहले चरण के लिए 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं.
- 16 नवंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
Leave a Comment