Search

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, कोरोना की चेन तभी टूटेगी, जब हम कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें

         
Patna : बिहार सहित पूरे भारत में दिन-प्रतिदिन  कोराना का संक्रमण बढ़ रहा है. रोज सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है.  सभी को इसके संक्रमण का भय सता रहा है. इसे लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपील की है कि लोगों को स्वयं अनुशासित रहकर कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा, कहा कि ऐसा करने से ही हम संक्रमण की चेन को तोड़ पायेंगे और जान-माल के संभावित खतरे को कम कर सकेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के हर नागरिक को इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेना होगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जान बचेगी तो जहान भी देख सकेंगे. उन्होंने लोगों से बेवजह अपने घरों से नहीं निकलने, गैर जरूरी यात्रा से बचने और नियमित रूप से कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.

मानव संसाधन की स्वास्थ्य सुरक्षा किसी भी सरकार का सबसे बड़ा कर्तव्य है.


हार विधानसभा अध्यक्ष ने  कहा कि  मानव संसाधन की स्वास्थ्य सुरक्षा किसी भी सरकार का सबसे बड़ा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार, चिकित्सक, नर्स, लैब टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, दवा विक्रेता, ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता सहित सामाजिक संगठन भी संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. रोगियों की सेवा और संक्रमण को रोकने के लिए सभी एकजुट होकर अपने परिवार से दूर रह कर दिन-रात एक कर काम कर रहे हैं, स्वास्थ्य सेवाएं भी दबाव में है. इतने युद्ध स्तर पर कार्य करने के बावजूद कुछ लोगों की लापरवाही के कारण यह बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है.

संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक लॉकडाउन की जरूरत


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमण को बढ़ते देख कई स्तर पर संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की जा रही है. कहा कि संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में न केवल गरीब और प्रवासी कामगारों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा बल्कि आर्थिक और सामाजिक ताना - बाना के भी छिन्न-भिन्न होने का खतरा बना रहेगा. इस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकारी लॉकडाउन लगाना समस्या का एकमात्र समाधान नहीं है. इसके लिए सामाजिक स्तर पर समाज के प्रत्येक नागरिक को स्वयं पहल करते हुए दूसरों को जागरूक कर सामाजिक लॉकडाउन लगाना होगा.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp