Patna : पीएम मोदी और उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर एनडीए ने आज पांच घंटे का बिहार बंद का आह्वान किया है, जो सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. इसको लेकर पटना, गयाजी सहित अन्य जगहों पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसके अलावा अन्य जगहों पर भी कार्यकर्ता टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार बंद की कमान महिला कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है. हालांकि रेल सेवाओं और आपातकालीन सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है.
सड़क पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार, मां-बहनों के अपमान में पूरा बिहार बंद रहेगा, तेजस्वी यादव मुर्दाबाद, राहुल गांधी मुर्दाबाद, कांग्रेस-राजद होश में आओ जैसे नारे लगा रही हैं. इसके अलावा राहुल गांधी हाय हाय, राहुल गांधी शर्म करो, महागठबंधन हाय हाय और महागठबंधन शर्म करो के भी नारे लगाए जा रहे हैं.
#WATCH बिहार | बिहार में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर NDA द्वारा पांच घंटे के बिहार बंद के दौरान पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/boNNkdz489
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2025
#WATCH बिहार | बिहार में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर NDA द्वारा पांच घंटे के बिहार बंद के दौरान गयाजी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/o55Q5NAg7I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2025
दिवंगत माता पर टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक : रविशंकर प्रसाद
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी की दिवंगत माता को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने इस टिप्पणी को बेहद शर्मनाक और बेशर्मी की हद बताया.
सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी की स्वर्गीय माता जी के बारे में जिस तरह की अशोभनीय बातें कही गईं, वह अत्यंत निंदनीय है. अगर बीजेपी का कोई दूर-दराज का कार्यकर्ता भी ऐसा करता तो हम तत्काल कार्रवाई करते, माफी मांगते. मगर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव , यह आपके संस्कार हैं, यह आपकी बेशर्मी है. उन्होंने कहा कि हम इसकी भर्त्सना करते हैं.
#WATCH पटना (बिहार): महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ NDA द्वारा 'बिहार बंद' का आह्वान किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2025
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "बहुत शर्मनाक मामला है। प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता को गालियां दी… pic.twitter.com/w28zHCvrvp
दरभंगा की सभा में पीएम व उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी
यह विवाद तब शुरू हुआ जब वोटर अधिकार यात्रा सीतामढ़ी से दरभंगा पहुंची. यहां दरभंगा में आयोजित एक जनसभा के मंच से एक वक्ता रफीक ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद भाजपा ने इसे लेकर कड़ा ऐतराज जताया और पूरे राज्य में विरोध शुरू कर दिया. इस मामले में एक आरोपी मो. रिजवी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment