Corona Update : 24 घंटे में मिले 892 नये मरीज, 05 मौत, एक्टिव केस 12076
बीते मंगलवार से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं
छात्र संगठनों ने केंद्रीय रेल मंत्रालय की तरफ से गठित समिति को भी धोखेबाजी करार दिया है. बता दें कि बिहार में छात्रों ने चरण 1 की परीक्षा परिणामों में कथित गड़बड़ी के विरोध में बीते मंगलवार से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे है. कमेटी गठित होने के बाद भी संगठनों ने झुकने से इनकार कर दिया है और प्रदर्शन जारी रखा है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-28-january-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।28 JAN।राजकीय बजट पर सलाह।टाटा का हुआ एयर इंडिया।राहुल के सामने मुखर हुए कांग्रेसी।पीएम का कनेक्टिविटी पर जोर।समेत कई खबरें और वीडियो
समिति मामले को उत्तर प्रदेश में चुनाव तक टालने के लिए की गई साजिश है
सूत्रों के मुताबिक , AISA के महासचिव और विधायक संदीप सौरव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की. जिसमें कहा गया है कि मंत्रालय की तरफ से गठित की गई समिति मामले को उत्तर प्रदेश में चुनाव तक टालने के लिए की गई साजिश है. उन्होने कहा है कि उम्मीदवारों की तरफ से उठाए गए सवालों में कोई संदेह नहीं है. गंभीर बेरोजगारी का सामना कर रहे युवा छात्रों की तरफ से यह विशाल आंदोलन यूपी में चुनाव के समय उठा है. इसके दबाव में सरकार और रेलवे का प्रस्ताव आया और मामले को चुनाव तक टालने के लिए साजिश की गई. इसे भी पढ़ें - RRB-NTPC">https://lagatar.in/rrb-ntpc-ruckus-demands-students-will-be-fulfilled-soon-railways-will-take-one-exam-instead-of-two-for-group-d/">RRB-NTPCबवाल : छात्रों की मांगें जल्द पूरी होंगी, रेलवे ग्रुप डी की दो की जगह एक परीक्षा लेगा
गुरुवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
वहीं प्रशासन ने आंदोलन कर रहे छात्रों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पथराव और तोड़फोड़ करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया हैं कि 24 जनवरी को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पत्थर फेंकने और तोड़फोड़ करने के लिए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/bihar-rape-was-done-on-the-pretext-of-asking-for-water-will-be-hanged-till-the-last-breath/">बिहार: पानी मांगने के बहाने किया था रेप, आखिरी सांस तक फांसी पर लटका रहेगा
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये
RRB-NTPC नतीजों में कथित गड़बड़ी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2500 पुलिसकर्मियों और 100 से ज्यादा दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा अधिकारियों को सुरक्षा का जायजा लेने के कहा गया है. इसके अलावा जीआरपी भी सतर्क है. इसे भी पढ़ें - मां">https://lagatar.in/mother-appealed-to-dc-sons-body-should-be-brought-from-kuwait-so-that-the-countrys-soil-is-destined/">मांने डीसी से लगाई गुहार- बेटे का शव कुवैत से लाया जाए, ताकि देश की मिट्टी नसीब हो

Leave a Comment