Katihar: कटिहार कोर्ट परिसर में बेगम ने शौहर की जमकर धुनाई कर दी. महिला का आरोप है कि उसका शौहर काम करने विदेश गया था, लेकिन वहां से वह उसे खर्च नहीं भेज रहा था. जिस वजह से उसे परिवार चलाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. महिला का कहना है कि उसका शौहर अपने दोस्तों से उसे फोन पर धमकी दिलाता था. इसे लेकर महिला ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद तारीख पड़ने पर जब उसका शौहर कोर्ट पहुंचा तो महिला ने आपा खो दिया, और अपने शौहर की जमकर पिटाई कर दी.
इसे पढ़ें- दंगल">https://lagatar.in/dangal-2024-the-social-media-war-room-of-the-side-and-the-opposition-is-ready/">दंगल
2024 : पक्ष-विपक्ष का सोशल मीडिया वॉर रूम तैयार, फॉलोअर्स के मामले में भाजपा का पलड़ा भारी शौहर ने आरोपों से किया इनकार
वहीं कोर्ट परिसर में हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई. महिला के आरोपों से उसका शौहर लगातार इनकार कर रहा था, लेकिन उसकी बेगम ने सरेआम उसकी पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें-Big">https://lagatar.in/big-breaking-dhanbad-in-the-case-of-extortion-mla-dhullu-acquitted-from-the-court/">Big
Breaking: धनबाद : रंगदारी के मामले में विधायक ढुल्लू कोर्ट से बाइज्जत बरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment