Search

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद से 162 आईईडी बरामद

Aurangabad : बिहार पुलिस और सीआरपीएफ की टीम औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लडुइया पहाड़ में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. सर्च अभियान के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लडुइया पहाड़ इलाे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये हैं. जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ ने 162 आईईडी बरामद कर नष्ट कर दिया. इसके बाद इलाके में सुरक्षाबलों की तैनात बढ़ा दी गयी है. सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है. (पढ़ें, आरा:">https://lagatar.in/ara-excise-department-team-attacked-11-policemen-injured/">आरा:

छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल)

गणतंत्र दिवस पर नक्सलियों ने लगाया था आईडी

बताया जाता है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने 13 प्रेशर आईईडी बरामद किये. इसी क्रम में  सुरक्षाबल पास के एक गुफा से 149 आईईडी बरामद किये गये. जवानों ने सभी आईईडी को नष्ट कर दिया. इस तरह सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी औरंगाबाद जिले में गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की ओर से लगायी गयी आईईडी का पता लगाकर उसे डिफ्यूज किया था. इसे भी पढ़ें : जेल">https://lagatar.in/after-5-years-death-a-prisoner-serving-life-sentence-in-jail-family-will-get-compensation/">जेल

में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत के 5 साल बाद मिलेगा परिजनों को मुआवजा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp