Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. समाधान यात्रा को लेकर बीजेपी के नेता उन पर हमला बोल रहे है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर हमला करते हुए कहा कि जिस जिले में सीएम जाते हैं. वहां के गांव में 15 दिन पहले से रंग रोगन शुरू हो जाता है. संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार खुद तो कुछ नहीं करते और ना ही केंद्र सरकार की योजनाओं पर ध्यान देते हैं. मुख्यमंत्री सभी जिलों में घूम रहे हैं, लेकिन प्रेस ब्रीफिंग नहीं कर रहे हैं कि वह किस तरह का समाधान कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों मिलकर बिहार को बर्बाद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-of-various-schools-showed-talent-in-the-science-fair/">चाईबासा
: विज्ञान मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-1-32.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि, नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर कई राजनीतिक दलों ने निशाना साधा है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर सवाल उठा चुके है. प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार अब उम्र के इस पड़ाव पर सामाजिक, राजनीतिक तौर पर अकेले पड़ गए हैं, समय रहते रिटायर हो जाएं, इसी में उनकी भलाई है.
इसे भी पढ़ें: पलामू">https://lagatar.in/palamu-police-arrested-4-naxalites-including-tspc-area-commander-basant-singh-weapons-also-recovered/">पलामू
पुलिस ने TSPC एरिया कमांडर बसंत सिंह समेत 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियार भी किया बरामद
Leave a Comment