">https://t.co/qQ6k9oiOoN">pic.twitter.com/qQ6k9oiOoNइसे भी पढ़ें - Corona">https://english.lagatar.in/corona-update-more-than-1-lakh-patients-of-corona-found-in-24-hours-222-people-died-in-maharashtra/45511/">Corona
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April">https://twitter.com/officialbseb/status/1378732806600187904?ref_src=twsrc%5Etfw">April
4, 2021
update : 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख से अधिक मरीज मिले, महाराष्ट्र में 222 लोगों की हुई मौत
राज्य के शिक्षामंत्री जारी करेंगे रिजल्ट
बता दें कि बिहार बोर्ड के 10 वीं का रिजल्ट राज्य के शिक्षामंत्री जारी करेंगे. 10 वीं परीक्षा में कुल 17 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. रिजल्ट आने की सूचना बोर्ड के अधिकारिक ट्विटर के माध्यम से दी गयी है. बता दें कि रिजल्ट आने का कयास कई दिनों से लगाया जा रहा है. जिस पर आज विराम लग जायेगा. सोमवार यानी 5 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी को हुई थी शुरू
बात दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक हुई थी. बिहार के 38 जिलों में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिसमें 17 लाख छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे. छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते है. जहां अनेक राज्यों में बोर्ड की परीक्षा अभी तक नहीं हो पायी है. वहीं बिहार बोर्ड पहले परीक्षा लेकर और रिजल्ट जारी कर रहा है इसे भी पढ़ें - आज">https://english.lagatar.in/todays-horoscope-people-of-gemini-will-receive-money-that-has-been-held-back-for-a-long-time/45513/">आजका राशिफल: मिथुन राशि के लोगों को बहुत दिनों से रुके हुए धन की प्राप्ति होगी
Leave a Comment