Search

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आज होगा जारी, दोपहर 3 बजे शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा

Patna : बिहार बोर्ड के इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज यानी 16 मार्च को इंटर का रिजल्ट जारी कर रहा है. जिसके बाद परीक्षार्थी खुशी- खुशी होली का त्यौहार मना सकेंगे. बताया जा रहा है कि रिजल्ट की घोषणा आज दोपहर 3 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे. इस दौरान बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें - डालमिया">https://lagatar.in/a-worker-was-beaten-to-death-in-dalmia-cement-plant-a-worker-missing/">डालमिया

सीमेंट प्लांट में एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या, एक मजदूर लापता

सोमवार को ही रिजल्ट तैयार कर लिया गया है

बीएसईबी ने बताया कि सोमवार को ही रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम भी हो गया है. सभी टॉपर्स की कॉपियां मंगवाने के बाद बोर्ड में एक्सपर्ट के समक्ष हैंड राइटिंग का मिलान भी कराया गया और उसके बाद वाइवा और लिखित टेस्ट भी लिया गया. बता दें कि बीएसईबी के द्वारा एक फरवरी, 2022 से 14 फरवरी, 2022 तक इंटर की परीक्षा ली गई है. जिसमें कुल 13.46 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा के समय पूरी कड़ाई बरती गई थी. कई छात्रों को नकल करते हुए निष्कासित किया गया था. इसे भी पढ़ें - सुरक्षाबलों">https://lagatar.in/security-forces-killed-three-terrorists-in-srinagar-nowgam-operation-continues/">सुरक्षाबलों

ने श्रीनगर के नौगाम में तीन आतंकियों को मार गिराया, ऑपरेशन जारी

1 माह के अंतराल में ही रिजल्ट जारी हो रहा है

बता दें कि बिहार बोर्ड पिछले चार सालों से लगातार दूसरे राज्यों से पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना रहा है. बोर्ड इंटर की परीक्षा के महज एक माह के अंतराल में ही रिजल्ट जारी कर रहा है. इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-more-than-100-people-fell-ill-after-eating-chicken-in-marriage-admitted-to-sadar-hospital/">साहिबगंज

: शादी में चिकन खाने से 100 से अधिक लोग हुए बीमार, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp