Patna : बिहार में आज सोमवार से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEC) की मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गयी. 1677 परीक्षा केंद्रों पर कुल 15,85,868 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में भाषा की परीक्षा है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हो गयी है. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से होगी. पटना की बात करें तो यहां 73 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां 71,669 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे.
15,85,868 परीक्षार्थियों में 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं शामिल
BSEC के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गयी, जो 25 फरवरी तक चलेगी. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 1677 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 15,85,868 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. इसमें 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं शामिल हैं. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छात्राओं की संख्या अधिक है.
दो पालियों में हो रही परीक्षा
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से है. प्रथम पाली में कुल 792987 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 4,07,082 छात्राएं और 3,85,905 छात्र सम्मिलित हैं. इसी प्रकार द्वितीय पाली में 792881 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, जिसमें 4,11,040 छात्राएं और 3,81,841 छात्र शामिल है. पटना जिले में प्रथम पाली की परीक्षा में 35,616 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 18,960 छात्राएं और 16,656 छात्र शामिल हैं. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में 36,053 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, इसमें 16,878 छात्र और 19.175 छात्राएं शामिल हैं.
डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में जाना वर्जित
BSEC के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा हॉल में प्रवेश करना अनिवार्य है. विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है. जूता-मोजा पहनकर भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित है. अगर परीक्षार्थी कोई जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं तो गेट पर ही उनका जूता मोजा उतरवा दिया जायेगा. किसी प्रकार का भी डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित है.