फीसदी अमेरिकियों ने माना, डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन यूक्रेन पर हमला नहीं करते : सर्वे
क्या है मामला
औरंगाबाद शहर के राजा बाजार निवासी शिवदत्त कुमार ने धनतेरस के मौके पर नई कार खरीदी थी. रविवार की सुबह शिवदत्त कार को लेकर सड़क पर निकल गया. जैसे ही शिवदत्त अरवल मोड़ पहुंचा उसने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे सब्जी और फल बेच रहे दुकानदारों को रौंदते हुए भाग गया. इस घटना में एक महिला समेत पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. हालांकि लोगों ने पीछा करते हुए कार चला रहे शिवदत्त को पकड़ लिया और बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसे भी पढ़ें- 62">https://lagatar.in/62-percent-of-americans-agree-putin-would-not-have-attacked-ukraine-if-donald-trump-was-president-survey/">62फीसदी अमेरिकियों ने माना, डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन यूक्रेन पर हमला नहीं करते : सर्वे [wpse_comments_template]

Leave a Comment