तीसरे नामजद अपराधी ने घर टूटने की डर से सरेंडर किया
इधर, बुलडोजर चलने की सूचना मिलने के बाद सांखो गांव के नामजद अपराधी नितेश कुमार ने खगड़िया में आत्मसमर्पण कर दिया. बता दें कि 20 मई को परिहारा थाना क्षेत्र के सांखो गांव में पत्रकार प्रभाष कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त सुभाष कुमार गांव के ही एक समारोह में शामिल होकर अपने परिवार के साथ लौट रहा था.पत्रकार सुभाष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी
इस मामले में बखरी अनुमंडल के एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि 20 मई की देर रात एक समारोह से वापस आने के दौरान अपराधियों ने पत्रकार सुभाष की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में परिजनों ने चार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से अपराधी बचते गये. 24 मई को कोर्ट से इस संबंध में आदेश लिया गया था. 26 मई को आरोपियों के घर इश्तेहार भी चिपकाया गया था.अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा - एसडीपीओ
एसडीपीओ ने कहा कि इश्तेहार चिपकाने के बाद 24 घंटे का समय दिया गया था. आत्मसमर्पण नहीं करने के बाद बुलडोजर चलाया गया है और कुर्की जब्ती की गई है. एक सवाल के जवाब में एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि कुर्की करने के बाद भी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें सजा दिलाई जाएगी. इसे भी पढ़ें – बीजेपी">https://lagatar.in/in-the-political-resolution-of-the-bjp-working-committee-hemant-sarkar-was-told-to-be-the-nurturer-of-corruption-and-loot/">बीजेपीकार्यसमिति के राजनीतिक प्रस्ताव में हेमंत सरकार को बताया गया भ्रष्टाचार और लूट का पोषक [wpse_comments_template]

Leave a Comment