Search

Bihar By-elections: बिहार में सहनी को बड़ा झटका, बोचहां से भाजपा ने बेबी कुमारी को बनाया प्रत्याशी

Patna : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)  सुप्रीमो मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है. इस बार  मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है. विवादों के बीच यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त सीट पर भाजपा खुद उपचुनाव लड़ेगी. इस बाबत शुक्रवार को भाजपा ने प्रत्याशी के नाम का एलान भी कर दिया है. बेबी कुमारी भाजपा की प्रत्याशी होंगी. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-pickup-van-rams-seven-two-women-killed-five-injured/">गढ़वा

: पिकअप वैन ने सात को रौंदा, दो महिलाओं की मौत, पांच घायल विदित हो कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बोचहां से बेबी कुमारी निर्दलीय चुनाव लड़ीं थीं और जीत गयी थीं. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गयी थीं.बिहार बीजेपी में अभी वे महामंत्री हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बोचहां सीट विकासशील इंसान पार्टी को चली गयी थी, इसलिए बेबी कुमारी चुनाव नहीं लड़ पायी थी. 2020 के चुनाव में बोचहां से वीआईपी के मुसाफिर पासवान जीते थे. लेकिन उनका निधन हो गया, इसलिए उपचुनाव हो रहा है. लेकिन अब इस सीट पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp